5 Dariya News

मुख्य सचिव अनिल खाची ने कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर राज्यपाल को जानकारी दी

5 Dariya News

शिमला 16-Jul-2021

मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट कर उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 से निपटने की सरकार की तैयारियों और वर्तमान परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी दी।राज्यपाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन हमें संभावित तीसरी लहर के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमें स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपलब्धता पर बल देने के अतिरिक्त समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिस कारण अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कोविड-19 के सक्रिय मामलों के वर्तमान 0.56 प्रतिशत अनुपात और 7.7 प्रतिशत पाजिटिविटी दर पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान रिकवरी दर 98 प्रतिशत है, जो 100 प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज करने पर बल दिया और कहा कि इस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र साधन है। उन्होंने आगामी सेब सीजन के मध्यनजर प्रदेश में बागवानी गतिविधियों पर भी चर्चा की और कहा कि सेब सीजन आरम्भ से पहले सड़कों की मुरम्मत की जानी चाहिए और विपणन प्रणाली में नए सुधार किए जाने चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अस्पतालों में समुचित व गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी नहीं थी और महामरी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है और उपकरणों, दवाइयों और आवश्यक मशीनरी की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है और बाल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए बालरोग विशेषज्ञों को सचेत कर दिया गया है और उनके लिए नियमित वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में कोविड टीके की 4345139 खुराकें दी जा चुकी हैं।सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमिताभ अवस्थी ने कहा कि राज्य में अभी तक 26,33,662 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है, जिनमें से 24,28,930 नेगेटिव तथा 2,04,098 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1,99,444 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1150 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण 3486 लोगों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2632 आॅक्सीजन युक्त बिस्तर, 247 आईसीयू बिस्तर और 3618 कोविड बिस्तर उपलब्ध हैं।उन्होंने राज्य में बागवानी गतिविधियों तथा आगामी सेब सीजन के लिए सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान की।