5 Dariya News

उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 108 के कर्मियों को किया सम्मानित

5 Dariya News

कुल्लू 13-Jul-2021

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज मंगलवार को जीवीके ईएमआरआई 108 तथा 102 जननी एक्सप्रेस के कर्मियों को जिला में विशेषकर कोविड -19 महामारी के दौरान बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने सुनीता, नरेश तथा रविन्द्र को इमरजेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओ व बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने तथा रास्ते में प्राथमिक उपचार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए इन सभी कर्मियों को बधाई दी।जिला कुल्लू की बात की जाए तो ईएमटी सुनीता ने कोविड काल में 295, 108 के पायलट नरेश ने 260 तथा 102 के कैप्टन रविन्द्र ने आपात की स्थितियों में गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को समय पर प्राथमिक उपचार प्रदान करके तथा अस्पताल पहुंचाकर जीवन सुरक्षा से जुड़े मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुल्लू में 108 ऐंबुलैंस सेवा शुरू होने से अब तक कुल 1 लाख 7 हजार 988 आपातकालीन मामले हैंडल किए गए है।  इसमें से 1 लाख 5 हजार 245 मैडीकल इमरजेंसी, 2 हजार 322 पुलिस इमरजेंसी, 421 फायर इमरजेंसी, 1 हजार 918 कोविड-19 इमरजेंसी, 1 हजार 55 ईएमटी द्वारा प्रसव के दौरान सहायता  से सम्बंधित तथा जीवन सुरक्षा को लेकर 7 हजार 7 मामले शामिल हैं।इसी प्रकार 102 जननी एक्सप्रेस  द्वारा भी जिला में कुल 19 हजार 316  विभिन्न तरह के लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। इसमें 11 हजार 856 महिलाओं को सफल प्रसव  अस्पताल से  उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया गया। इसी प्रकार 479 शिशुओं, 900 नवजात शिशुओं के अतिरिक्त 354 परिवार नियोजन से सम्बंधित, 196 कोविड-19 के मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर करने पर पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दौरान कुल 8 हजार 488 सैंपलों को एकत्रित करने में भी 102 जननी एक्सप्रेस द्वारा अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान की गई।