5 Dariya News

पंजाब पर्यटन के क्षेत्र में 12वें स्थान पर - सरवण सिंह फिल्लौर

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय घडूंआ में विश्व पर्यटन दिवस मनाया

5 दरिया न्यूज (सी.पी.सिंह)

एस.ए.एस.नगर 26-Sep-2012

पंजाब सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलकदमियों के कारण पंजाब पर्यटन के क्षेत्र में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। यह बात भारत सरकार द्वारा हाल ही में किए गये एक सर्वेक्षण के दौरान सामने आई है। पंजाब के पर्यटन एवं जेल मंत्री सरवण सिंह फिल्लौर ने आज चंडीगढ़ विश्वविद्यालय घडूंआ में मनाये गये विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बोलते हुए बताया कि पंजाब पर्यटन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और राज्य में पर्यटकों द्वारा सैर करने के लिए आने के दोनों क्षेत्रों में 28वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि केरल और जम्मूकशमीर पंजाब से काफी आगे हैं। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करवाया गया जिस दौरान विद्यार्थीयों ने नृत्य ओर भाषण प्रतियोगिता जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थीयों ने गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की अमीर विरासत एवं संस्कृति को प्रस्तुत करती झांकीयां पेश की। इस अवसर पर फिल्लौर और सतनाम सिंह संधू चांसलर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। राज्य सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किए विभिन्न प्रौजेक्टों की विस्तृत जानकारी देते हुए फिल्लौर ने बताया कि पर्यटन विभाग ने पंजाब पर्यटन विभाग की वैब साईट पर अमृतसर साहिब शहर का जी आई एस मैप डाला है जो पर्यटन के स्थानों और अन्य प्रमुख स्थानों संबंधी सैलानियों को जानकारी प्राप्त करने के लिए सुविधा प्रदान कर रहा है। 

अमृतसर, रोपड़, संगरूर, पटियाला, भैणी साहिब, कपूरथला और होशियारपुर में पर्यटन और विरासती स्थानों को विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है। पंजाब सरकार ने 5 तख्त रेलगाड़ी चलाने के लिए भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जो सैलानियों को सिक्खों के 5 तख्तों का दौरा करने के लिए अवसर मुहैया करवायेगा। उन्होंने कहा कि यह रेलगाड़ी तीस दिसंबर, 2012 से चलेगी। भारत की स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों द्वारा महान कुर्बानियों के मद्देनज़र राज्य सरकार शीघ्र ही करतार पुर के समीप जंग-ए-आजादी के निर्माण का कार्य आरंभ कर रही है। इस उद्धेश्य के लिए पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के नाम पर सरकार ने 25 एकड़ भूमि तबदील की है। फिल्लौर ने बताया कि अतिथि सत्कार और पर्यटन के क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने निपुण से रोजगार तक नाम की नई स्कीम शुरू की है जिसके अधीन दसवीं श्रेणी के विद्यार्थीयों को भोजन बनाने और बेकरी आदि की 6 से 8 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पर राज्य सरकार प्रति विद्यार्थी 12000 रुपये खर्चेगी। यह स्कीम आरंभ होने से पहले वर्ष के दौरान पहले बैच में 700 विद्यार्थीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर संधू ने घोषणा की कि यूनीवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेज़मैंट शीघ्र ही पर्यटन के क्षेत्र में प्रौजेक्ट आरंभ करेगा।