5 Dariya News

नशे विरुद्ध संदेश देने में सफल रही ‘वाकथन ’

डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी. सहित युवाओं ने लिया वाकथान में भाग

5 Dariya News

कपूरथला 03-Jul-2021

पंजाब सरकार की तरफ से नशों विरुद्ध लड़ाई के अंतर्गत लोगों को नशे का प्रयोग न करने के बारे में प्रेरित करने और विशेष कर युवाओं को इसके बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए आज कपूरथला जिले में ‘वाकथन ’ करवाई गई।3 किलोमीटर लंबी ‘वाकथन ’ सैनिक स्कूल से शुरू हुई ,जिस में डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल, एस.एस.पी. स. हरकमलप्रीत सिंह खख और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ‘वाकथन ’ को हरी झंडी दे कर रवाना किया गया और एस.एस.पी सहित दूसरे आधिकारियों ने भी इस में भाग लिया। उन्होनें युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि वह भविष्य का निर्माण करने वाले है, जिस कारण वह नशे विरुद्ध लड़ाई में अहम भूमिका निभाएं। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से नशा पीडितों को इस दलदल में से बाहर निकालने के लिए ‘मिशन रैड स्काई ’ जैसे प्रोगराम शुरू किये गए है, जिसके सार्थक नतीजे निकले है। इस अवसर पर एस.एस.पी. श्री खख ने युवाओं से अपील की कि वह पंजाब पुलिस की तरफ से नशों विरुद्ध लड़ाई में साथ दे, क्योंकि हमेशा युवाओं की शक्ति ने ही नए समाज की सृजन की है। इस अवसर पर नशों के विरुद्ध लड़ाई का प्रण भी लिया गया और भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट भी बाँटे गए।इसके इलावा सुल्तानपुर लोधी में एस डी एम डा चारूमिता, फगवाड़ा में एस डी एम शायरी मल्होत्रा और भुलत्थ में एस डी एम बलबीर राज के नेतृत्व में वाकथन करवाई गई।इस अवसर पर एस.डी.एम. वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह, डा. सन्दीप भोला इंचार्ज ड्रग डी अडिकशन आदि उपस्थित थे।