5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 128 चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती

Punjab Government recruits 128 Medical specialists in Health Department

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 30-Jun-2021

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज 128 चिकित्सा विशेषज्ञों को नियुक्ति पत्र सौंपे।स. सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोजग़ार योजना’ के अंतर्गत राज्य के बेरोजग़ार युवाओं को नौकरियाँ दी जा रही हैं और विभिन्न श्रेणियों के अधीन लगभग 11,500 पद पहले ही भरे जा चुके हैं।प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, श्री हुसन लाल ने बताया कि आज नियुक्ति प्रक्रिया में 41-माईक्रोबायलौजिस्ट, 21-ई.एन.टी., 13-कम्युनिटी मैडिसन, 17-पैथोलॉजी, 11-मनोरोगी माहिरों, 13-आँखों के माहिर, 19-जनरल सजऱ्री, 6-चमड़ी और वी.डी. के माहिरों, 10-फोरेंसिक मैडिसन और 4-बी.टी.ओ. की चिकित्सा विशेषज्ञों के तौर पर नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विभाग में मैडीकल अफसरों, फार्मेसी अधिकारियों और दर्जा-4 के कर्मचारियों की नई नियुक्तियाँ की गई हैं और इससे चिकित्सा सेवाओं को मज़बूती मिलेगी।नए भर्ती हुए अधिकारियों को बधाई देते हुए डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. जी.बी. सिंह ने कहा कि महामारी के दौरान सभी चिकित्सक भाईचारे ने तन-मन से काम किया और इन नई नियुक्तियों से महामारी सम्बन्धी ड्यूटियों में लगे मैडीकल अमले को राहत मिलेगी।इस मौके पर अन्यों के अलावा बस्सी पठाना से विधायक गुरप्रीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी डॉ. बलविन्दर सिंह, सुपरीटेंडैंट निर्लेप कौर और मास मीडिया अधिकारी गुरमीत सिंह राणा भी मौजूद थे।