5 Dariya News

नवांशहर से निकलती चंडीगढ़ रोड के कायाकल्प हेतु 5.27 करोड़ रुपये मंजूर : मनीष तिवारी

5 Dariya News

नवांशहर 28-Jun-2021

नवांशहर में से निकलती 9 किलोमीटर लंबी चंडीगढ़ रोड के कायाकल्प हेतु राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी से 5.27 करोड रुपए मंजूर करवा लिए गए हैं और जल्द ही इस सड़क को नया रूप दिया जाएगा। यह खुलासा श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज विधायक अंगद सिंह और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में नगर कौंसिल कार्यालय नवांशहर में शहर के विकास कार्यों का जायजा लेने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के शहरों और गांवों के सरपंच के विकास हेतु दिन रात एक कर रही है। इसके तहत ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जा रही। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद विकास कार्य में कोई ठहराव नहीं आने दिया गया। उन्होंने चुने गए समूह पार्षदों को ताकीद की कि वे आपसी तालमेल के साथ शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाने और शहरवासियों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाना यकीनी बनाएं। उन्होंने नगर कौंसल की पहली बैठक के दौरान शहरवासियों के हित में लिए गए फैसलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नक्शा फीस घटाने से शहरवासियों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कूड़े के डंप को तब्दील करवाने में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। इस दौरान वह सफाई कर्मचारियों से भी मिले और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके मसले हल करवाने में वह पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान सचिन दीवान और समूह पार्षद मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने नगर कौंसिल राहों में भी प्रधान अमरजीत सिंह और नए चुने पार्षदों से मुलाकात की व शहर के विकास कार्यों का जायजा लिया।