5 Dariya News

कैप्टन सरकार की ओर से पंजाब में 16.29 लाख नौजवानों को नौकरियां देने के दावे झूठ का पुलिंदा- मीत हेयर

पंजाब में इस साल 2020 में केवल 42 बेरोजगारों को मिला बेरोजगारी भत्ता - दिनेश चड्ढा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Jun-2021

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और नौजवान विंग पंजाब के प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर और ‘आप’ नेता एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की ओर से प्रदेश के 16 लाख 29 हजार नौजवानों को नौकरियां देने के दावे को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब भर में नौकरियां देने के बोर्ड लगा कर पंजाब वासियों की आंखों में धूल झोंकने का यत्न किया है, जिस का हिसाब पंजाब की जनता 2022 की विधान सभा चुनाव में जरूर लेंगे।बुधवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर में विधायक मीत हेयर ने आर.टी.आई एक्ट के अधीन प्राप्त की जानकारी का खुलासा करते कहा कि डायरैक्टर रोजगार व प्रशिक्षण विभाग से हासिल की जानकारी के अनुसार घर-घर रोजगार देने के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार के 16 लाख 29 हजार नौजवानों को नौकरियां देने के दावों में 9 लाख 97 हजार 319 तो सिर्फ कजऱ् बैंकों के कर्जे दिखाए गए हैं। जबकि कैप्टन सरकार इस दावे में प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना, प्रधान मंत्री भारी स्किल मिशन और अलग अलग कालेजों की प्लेसमेंट्स में बैठे विद्यार्थियों की संख्या भी शामिल की गई है। ओर तो ओर 16 लाख नौकरियों के दावों में फौज में भर्ती हुए नौजवानों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस सब से बड़े झूठ की पोल सरेआम खुल गई है। उन्होंने आगे खुलासा करते बताया कि रोजगार विभाग ने 16 लाख नौकरियां हासिल करने वाले पंजाबियों के नाम जनतक करने से साफ़ इन्कार कर दिया है, क्योंकि जनतक करने से यह चोरी पकड़ी जायेगी।मीत हेयर बताया कि रोजगार विभाग ने आर.टी.आई के अधीन जानकारी में ख़ुद ही कैप्टन अमरिन्दर सिंह के घर घर रोजगार को ‘लारा’ बताया है, जिससे पता चलता है कि सरकार भी मानती है कि घर घर रोजग़ार देने का कांग्रेस पार्टी ने नौजवानों को ‘राजनैतिक जुमले’ की तरह ‘राजनैतिक लार’ ही लगाया था। मीत हेयर ने बताया कि भेली कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चुनाव से पहले लाखों लोगों के रोजगार कार्ड बनाए कर उनको 2500 रुपए बेरोजग़ारी भत्ता देने के सपने दिखाए थे, परन्तु आर.टी.आई के अधीन मिली जानकारी के अनुसार साल 17 में 134, साल 18 में 212, साल 19 में 97 और साल 20 में केवल 42 व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता दिया है। मीत हेयर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को चैलेंज किया कि अगर कांग्रेस सरकार ने पंजाब के 16 लाख से ज्यादा नौजवानों को नौकरियां दीं हैं, तो नौकरियां देने की सारी जानकारी सरकारी वेबसाइट पर जनतक करे, जिससे लोगों को नौकरियां देने के सच का पता लग सके।