5 Dariya News

केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों से भद्दा मजाक - प्रो. विरसा सिंह वलटोहा

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 26-Sep-2012

केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए घोषित 'एक रैंक एक पैंशन का फैसला पूर्व सैनिकों के लिए एक भद्दा मजाक है। यह जानकारी देते हुए हुए आज यहां पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव सैनिक कल्याण प्रो. विरसा सिंह वलटोहा ने पूर्व सैनिक विंग शिरोमणि अकाली दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान इंजीनियर गुरजिन्द्र सिंह सिद्दू के नेतृत्व में मिले एक शिष्टमण्डल से मुलाकात दौरान दी। प्रो. वलटोहा ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने हिन्दोस्तान की रक्षा के खातिर कुर्बानियां देने वाले सेैनिकों को वरगलाने  के लिए यह घोषणा की है कि उनकी मांग 'एक रैंक एक पैंशन लागू कर दी गई है जबकि वास्तविकता यह है कि यह केवल एवं केवल छठे वेतन आयोग द्वारा सैनिकों की वेतन और उनको ही लागू किया गया है। प्रो. वलटोहा ने कहा कि जिस सरकार ने अपने गत आठ वर्षों में एक भी अच्छा काम न किया हो तो उससे सैनिकों के  कल्याण उम्मीद केसे की जा सकती है ।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और संसद सदस्य  प्रताप सिंह बाजवा ने जो मीडिया में प्रधान मंत्री और सोनियां गांधी का धन्यवाद किया है, को अब वास्तविकता जानने के बाद यूपीए सरकार की निंदा करनी चाहिए। वलटोहा ने शिष्टण्डल को भरोसा दिलाया कि  प्रकाश सिंह बादल मुख्य मंत्री पंजाब की गतिशील नेतृत्व अधीन शिरोमणि अकाली दल- भाजपा सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हमेशा ही वचनबद्ध हैं । पंजाब सरकार द्वारा पहले ही एक रैंक एक पैंशन के पक्ष में पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजना जा चुका है औरपार्टी द्वारा संसद में भी संसद सदस्यों द्वारा इस पक्ष में आवाज़ उठाई गई।  वलटोहा ने कहा कि पंजाब सरकार सैनिकों के मसलों से चिंतित है और पूरी निितबद्ध ढंग से इन सैनिकों से हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और केंद्र से फौजियों की एक रैंक एक पैंशन लागू करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किए जांएगे। पूर्व सैनिक विंग शिरोमणि अकाली दल के शिष्टमण्डल में इंजीनियर सिद्दू के अतिरिक्त कैप्टन गुरमीत सिंह रोपड़, कैप्टन जरनैल सिंह जल्लजण (दोनों सीनियर वायस प्रधान), कैप्टन बूटा सिंह सहोता जनरल सचिव, सूबेदार मेजर हरदीप सिंह, सूबेदार अवतार सिंह, और हवलदार कलवंत महिलकलां शामिल थे।