5 Dariya News

मेहनत नाल खिलदा फूल गुलाब दा' गीत शिक्षा सचिव की तरफ से रिलीज

5 Dariya News

पठानकोट 02-Jun-2021

शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से मुख्य कार्यालय में पठानकोट के सरकारी मिडल स्कूल बुंगल के अध्यापक राजेश कुमार की तरफ से मीडिया टीम पठानकोट के सहयोग के साथ तैयार किया गया "मेहनत के साथ खिलदा फूल गुलाब दा, महक वंडे स्मार्ट स्कूल पंजाब दा" गीत रिलीज किया गया। जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने गीतकार अध्यापक और मीडिया टीम को बधाई देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में अध्यापकों की तरफ से अलग -अलग ढंगों के साथ शिक्षा के विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों में राजेश कुमार एस.एस. मास्टर सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल बुंगल की तरफ से लिखा और गाया गीत शिक्षा सचिव की तरफ से जारी किया गया है। उन्होंने गीतकार अध्यापक के इस उद्यम की सराहना करते हौसला अफजाई की। इस गीत में गीतकार अध्यापक की तरफ से सरकारी स्मार्ट स्कूलों की प्राप्तियों का वर्णन किया गया है। राजेश कुमार के साथ- साथ इस गीत में श्रीमती रघबीर कौर प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल बधानी, सरकारी प्राइमरी स्कूल बुंगल - बधानी के स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने बाखूबी पेशकारी की है।यहां वर्णनीय है कि पिछले कुछ समय में शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार और समाज के सहयोग के साथ सरकारी स्कूलों की कायाकल्पप की गई है। सरकारी स्मार्ट स्कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है। अब सरकारी स्कूल एल. ई. डीज / प्राजैकटरों के साथ सुसज्जित हो चुके हैं। सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं और गुणवत्ता भरपूर शिक्षा बारे इस गीत में बाखूबी वर्णन किया गया है।इस मौके बलकार अत्तरी जिला मीडिया कोआरडीनेटर पठानकोट, बलविन्दर सैनी डीएसएम, वनीत महाजन जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब, मलकीत सिंह एपीसी जनरल, संजीव मनी स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर, तरूण पठानिया क्लर्क दफ्तर जिला शिक्षा अफसर पठानकोट, अरुण कुमार डीएम स्पोर्टस, डीएम विकास राय, डीएम समीर शर्मा समेत समूह आधिकारियों और अध्यापकों  ने गीतकार अध्यापक को बधाई दी।