5 Dariya News

शिक्षा मंत्री ने बुरूआ, शनाग तथा बशिष्ठ में लोगों को आक्सीमीटर, सेनिटाईजर तथा मास्क किए वितरित

आशा वर्करों को ट्रस्ट के माध्यम से दिए प्लस ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, एन-95 मास्क, सेनिटाईजर तथा ग्लब्ज

5 Dariya News

कुल्लू 31-May-2021

‘ठाकुर कुंज लाल- दामोदरी ठाकुर मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्टञ समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कोरोना संकट काल में ट्रस्ट जिला कुल्लू में हजारों गरीब तथा जरूरतमंदों को मुफत में मास्क, सेनेटाईजर तथा प्लस ऑक्सीमीटर प्रदान कर मदद कर चुका है।इसी कड़ी में आज शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शनाग, बुरूआ तथा बशिष्ठ में लोगों के घर द्वार पहुंचकर  निःशुल्क प्लस ऑक्सीमीटर, मास्क तथा सेनिटाईजर वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने इन पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई होम आईसोलेशन किट के अतिरिक्त चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से प्लस ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, एन-95 मास्क, सेनिटाईजर तथा ग्लब्ज  निःश्ल्क प्रदान किए गए ताकि इन पंचायतों में होम आईसोलेशन में रह रहे  कोरोना पॉजीटिव मरीजों की  मदद की जा सके। उन्होंने जिला की अन्य संस्थाओं तथा समाजसेवी लोगों से भी आगे आकर गरीबों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम सब मिल-जुलकर तथा सांझे प्रयासों से कोरोना महामारी से लड़ सकेंगे।शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोराना काल में ट्रस्ट के माध्यम से  जिला की सभी पंचायतों में महिला मंडलों को हजारों मीटर कपड़ा मास्क बनाने के लिए निःशुल्क वितरित किया गया तथा महिलाओं ने लाखों की संख्या में मास्क बनाकर अपने-अपने गांवों में वितरित किए। इसी प्रकार  पिछले साल कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों तथा प्रवासी मजदूरों को उनकी मांग के मुताबिक मुफत में राशन वितरित  किया गया तथा इस साल भी कोरोना संकट के चलते  प्रवासी मजदूरों, गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क राशन वितरित किया गया।