5 Dariya News

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कोविड वार्ड में मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

अस्पताल प्रबंधन को भेंट किए 100 आक्सीमीटर, स्टीमर तथा 65 पीपीई किट

5 Dariya News

कुल्लू 30-May-2021

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर आज कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे तथा जिला कोविड केयर सैंटर में उपचाराधीन कोरोना मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने कोविड केयर सैंटर में उपचाराधीन सभी 65 कोरोना मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को हंस फाउंडेशन के प्रणेता सत्रोत श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला  जी के सहयोग से 50 आक्सीमीटर (बैटरी सहित), 50 स्टीमर तथा 65 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किटस) भेंट की ताकि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड मरीजों को बेहतर उपचार व सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने उपचाराधीन सभी 65 कोरोना मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की फीडबैक ली। सभी मरीजों ने कहा कि अस्पताल की ओर से उन्हें बेहतर उपचार प्रदान किया जा रहा है तथा वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं  तथा बेहतर उपचार के लिए के लिए उनकी सराहना की।उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का भी पूरी तरह से जायजा लिया तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के साथ चिकित्सकों को कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी आई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना का कहर अभी टला नहीं है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा की युक्ति- कोरोना से मुक्ति को ध्यान में रखते हुए दो गज की सामाजिक दूरी, मुंह पर अच्छे ढंग से मास्क पहनने यानी मुंह और नाक को अच्छी तरह से कवर करना, व्यक्तिगत स्वच्छता, सेनेटाईजर तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन तथा पानी के साथ धोना जैसे सभी एहतियाती उपायों को अपनाना होगा। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने तथा अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने का परामर्श दिया। सभी वैक्सीनेशन करवाएं तथा वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी मास्क तथा दो गज की सामाजिक दूरी तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। घर में बुजुर्गों, छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। बुखार, नाक का वहना, छींक, सिर दर्द, शरीर दर्द तथा अन्य लक्ष्ण आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या आशा वर्कर से संपर्क करना होगा। केन्द्र, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं तथा उपचार प्रदान किया जा रहा है। जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में आॅक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा कोरोना मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार प्रदान किया जा रहा है।