5 Dariya News

कैबनिट मंत्री राणा सोढ़ी ने हलका गुरुहरसाय के सरकारी स्कूलों में 17 करोड़ रुपये की लागत से करवाए विकास कार्यों के प्रौजेक्टों का किया उद्घाटन

कहा, अब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 18 करोड़, आरओ सिस्टम पर 1 करोड़, सैनेटरी पैड मशीन के लिए 5० लाख, स्माट स्कूल क्लास रुम के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च करके मुहैय्या करवाई सहुलियतें

5 Dariya News

फिरोज़पुर 28-May-2021

कैबनिट मंत्री युवक सेवाएं तथा खेल राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने जिला प्रबंधकी काम्पलैक्स फिरोजपुर में वीडियों कान्फ्रैंसिंग से हलका गुरुहरसहाय के सरकारी स्कूलों में करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से करवाए गए विकास प्रौजेक्टों का सामूहिक उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीम गुरुहरसहाय रविंदरपाल अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलविंदर कौर व राजीव छाबड़ा, राजनीतिक सचिव गुरदीप सिंह ढिल्लों, भूपिंदरपाल सिंह राजू साइयां वाला भी विशेष तौर पर मौजूद थे।इस दौरान कैबनिट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हलका गुरुहरसहाय के 1०7 स्कूलों को करीब 17 करोड़ रुपये की राशी से किए गए कार्यों के उद्घाटन दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुहरसाय में 1 करोड़ 6 लाख 35 हजार रुपये, दोना मताड़ स्कूल में 65 लाख 60 हजार, हामद स्कूल में 57 लाख 44 हजार, कोहर सिंह वाला स्कूल में 44 लाख 92 हजार सहित कुल 1०7 स्कूलों में करीब 17 करोड़ रुपये के उद्घाटन किए है। उन्होंने बताया कि अब तक गुरुहरसहाय हलके के सरकारी स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्टर पर 18 करोड़, सरकारी स्कूलों में पीने वाले पवानी के लिए लगाए गए आरओ सिस्टम पर 1 करोड़, स्कूलों में बच्चों के लिए सैनेटरी पैड मशीनों पर 5० लाख , स्माट क्लास रुम के लिए प्रौजेक्टर तथा एलईडी के लिए 1 करोड़ 25 लाख, 12वीं के छात्राओं की आन लाइन शिक्षा के लिए 135० मोबाइल तथा प्राइमरी स्कूलों के लिए 35०० बैंच दिए गए है।

वीडियों कान्फ्रैंसिंग द्वारा उद्घाटन समागम दौरान हलके के अलग अलग सरकारी स्कूलों के मुखियों से बातचीत करते हुए कैबनिट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि अध्यापकों की मेहनत के चलते ही अब सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की संख्या बढऩे लगी है। प्राइवेट स्कूलों को छोड़ कर सरकारी स्कूलों में बच्चों की ओर से दाखिला लेने की बात इस का प्रमाण है कि पंजाब सरकार ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में शिक्षा विभाग ने गांवों के स्कूलों में भी शहरों के स्कूलों जैसी सहुलियतें मुहैय्या करवाई है।उन्होंने कहा कि जब 2०13 से राज्य में अकाली भाजपा सरकार रही इस कार्यकाल के दौरान अकाली भाजपा सरकार ने विकास के  नाम पर कुछ भी गुरुहरसाय के सरकारी स्कूलों को नहीं दिया। इस की जानकारी खुद हलके के लोग आर.टी.आई एक्ट के तहत ले स कते है। उन्होंने कहा कि 2०17 में उन की सरकार आने पर सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सुधार किया तथा अब गुरुहरसहाय के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट स्कूल, स्माट्र कक्षाएं, एलईडी, फर्नीचर सहित हर तरह की सहुलियतें उपलब्ध है। इसके अलावा बाला प्रोग्राम के तहित स्कूलों की दीवारों पर प्रेरणा के लिए स्लोगन लिखे गए है ताकि छात्र इन से खेलने के समय के दौरान भी सीख सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या 2448० से बढ़ कर 3०424 हो गई है जोकि 6 हजार तक बढ़ी है तथा आने वाले सैशन दौरान भी बढ़ेगी।इस मौके पर डिप्टी डी.ईओ कोमल अरोड़ा तथा सुखविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सुखदेव सिंह, पवन मदान, अंग्रेज संधू, विक्की संधू तथा सेवक संधू भी मौजूद थे।