5 Dariya News

कपूरथला जिले में ‘ उड़ान ’ प्राजैक्ट की शुरूआत

डिप्टी कमिश्नर ने जरूरतमंद लड़कियों को बाँटे सैनेटरी पैड

5 Dariya News

कपूरथला 28-May-2021

राज्य के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग के ‘उड़ान ’ प्राजैक्ट की कपूरथला जिले में डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल ने शुरुआत की। इस प्राजैक्ट के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं और बच्चियों को मुफ़्त में सैनेटरी नैपकिन बाँटे जाने हैं।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि महिलाओं के सशक्तीकरण और सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने का अवसर देने के लिए यह प्राजैक्ट शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत हर आंगणवाड़ी सैंटर में 50 महिलाओं को प्रति महीना 9-9 सैनेटरी नैपकिन बाँटे जाने हैं।इससे महिलाएं शारीरिक और मानसिक तौर पर मज़बूत होंगी, क्योंकि मासिक धर्म समय भी वह अपनी रोज़ाना की ज़िंदगी आत्म- विश्वास और सम्मान के साथ व्यतीत कर सकेगी।उन्होनें बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा और स्त्री भलाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं, कि वह हर जरूरतमंद को सैनेटरी पैड दिए जाने को यकीनी बनाए। इसके इलावा स्कूली छात्राओं को सैनेटरी नैपकिनों की बाँट के लिए शिक्षा विभाग के साथ ताल-मेल भी स्थापित करने के लिए कहा गया है।जिला प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती स्नेह लता ने बताया कि ज़िला कपूरथला के 911 आंगणवाड़ी सैंटरों में सैनेटरी नैपकिन बाँटने का काम शुरू कर दिया गया है।