5 Dariya News

डा. राज कुमार चब्बेवाल की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजर स्प्रे की शुरुआत

अलग-अलग संस्थाओं व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से अधिक से अधिक गांवों को किया जाएगा सैनेटाइज्ड

5 Dariya News

होशियारपुर 26-May-2021

विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने आज अलग -अलग गांवों के लिए सैनेटाइजर स्प्रे की शुरुआत करवाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोविड केसों के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य निर्देशों का पालन के साथ-साथ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि कोविड की चपेट में आने से बचा जा सके।स्थानीय चब्बेवाल क्षेत्र में बाजार, पुलिस स्टेशन चब्बेवाल व इसके आस-पास के क्षेत्र, एच.जी.एच.आर कालेज हरीयांवेला, बाजार बसी कलां रोड आदि क्षेत्रों में स्प्रे के लिए सैनेटाइजर वाला ट्रैक्टर टैंकर रवाना करते हुए डा. राज कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मिशन फतेह-2 के अंतर्गत हर गांव में जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि वायरस को और फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अलग-अलग संस्थाओं व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से गांवों में सैनेटाइजर स्प्रे आने वाले दिनों भी जारी रहेगी ताकि वायरस का मुकम्मल खात्मा हो सके।मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गांवों में शुरु करवाए  टीकाकरण व सैंपलिंग की बात करते हुए डा. राज कुमार ने कहा कि गांवों की पंचायतों की ओर से टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाया जा रहा है जो कि मिशन फतेह-2 की दिनो दिन मजबूती का सबूत है। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों के सहयोग से निसंदेह वायरस के और फैलाव को रोका जा सकेगा।इस मौके पर पंजाब जल स्त्रोत व विकास निगम लिमिटेड के डायरेक्टर डा. शिव रंजन सिंह, एन.आर.आई कमिशन के सदस्य दलजीत सिंह सहोता, जौहल फार्म से पिंदू जौहल, अशोक सिंह, रणबीर सिंह, परमजीत सिंह, जसबीर सिंह, पवन कुमार आदि भी मौजूद थे।