5 Dariya News

प्रशासन जालंधर में दाख़िल नजदीकी जिलों के कोविड मरीज़ों को उपलब्ध करवाएगा आक्सीजन कंसंट्रेटज़ : घनश्याम थोरी

बैक्टर इंडस्ट्रीज ने रैड्ड क्रास सोसायटी में बनाए आक्सीजन बैंक को दान किए 10 आक्सीजन कंसंट्रेटज़

5 Dariya News

जालंधर 25-May-2021

कोविड के मरीज़ों की तरफ से आक्सीजन की घर में माँग को पूरा करने के चलते डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने कहा कि जालंधर जिले के नजदीकी जिलों के दाखिल कोविड मरीज़ों की मदद करते हुए आक्सीजन बैंक के दायरे को बढ़ाया गया है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटज़ जालंधर के नजदीकी जिलों जैसे कि होशियारपुर, नवां शहर और कपूरथला के कोविड मरीज़ों जो कि जालंधर में दाख़िल हैं और अस्पताल से छुट्टी मिलते समय जिनके पास आक्सीजन की ज़रूरत सम्बन्धित स्लिप होगी को उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होनें कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटज़ लेते समय मरीज़ का स्थानीय पूरा पता होना चाहिए।ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला प्रशासन की तरफ से रैड्ड क्रास सोसायटी में एक आक्सीजन कंसंट्रेटज़ बैंक बनाया गया है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक आक्सीजन बैंक से 43 मरीज़ों को कंसंट्रेटज़ उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि अब कोई भी कोविड और नान-कोविड मरीज़ इस आक्सीजन बैंक से नामात्र सक्योरिटी फीस 5000 और 200 रुपए रोज़ाना के हिसाब से आक्सीजन कंसंट्रेटज़ ले सकता है।इसी तरह बैक्टरज़ फूड स्पैशलिस्टीज़ लिमटिड की तरफ से रैड्ड क्रास सोसायटी के आक्सीजन बैंक को कॉर्पोरेट सोशसल रिस्पांसेबिलिटी के अंतर्गत 10 आक्सीजन कंसंट्रेटज़ दान किये। श्री थोरी ने बैक्टरज़ इंडस्ट्रीज की तरफ से कोरोना वायरस महामारी विरुद्ध दिए योगदान में इस नेक काम के लिए प्रशंसा पत्र भेंट किया । उन्होनें कहा कि दानी संस्थानों की तरफ से दिया गया इस प्रकार का सहयोग विश्व स्तरीय स्वास्थ्य संकट से उचित ढंग से निपटने में बहुत सहायक सिद्ध होगा ।