5 Dariya News

मिशन फतेह 2.0-कोरोना मुक्त गाँव अभियान

आशावर्करों द्वारा 4 दिनों में 24.7 लाख घरों का किया गया सर्वेक्षण: बलबीर सिद्धू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-May-2021

मिशन फतेह 2.0 के पहले चार दिनों के दौरान आशावर्करों द्वारा 91.2 लाख आबादी को कवर करते हुए कुल 24.7 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया है। यह प्रगटावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान में किया।स. सिद्धू ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में मिशन फतेह 2.0 की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य गाँवों में रहने वाले हरेक व्यक्ति की जाँच करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मृत्यु दर शहरी इलाकों की अपेक्षा ज्य़ादा है, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के लक्षणों वाले सभी व्यक्तियों की कोविड जाँच को यकीनी बनाने के लिए यह मुहिम चला रहा है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में विश्वास जताया है और टेस्ट करवाने के लिए आगे आ रहे हैं। कोविड-19 के लिए कुल 65,126 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया है, जिनमें से 2036 व्यक्ति पॉजि़टिव पाए गए हैं। घरेलू एकांतवास वाले सभी 1896 मरीज़ों को मिशन फतेह किटें मुहैया करवाई गई हैं, जबकि 140 मरीज़ों को एल-2/एल-3 की सुविधा दी गई है।उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 182 गर्भवती महिलाओं को कोविड पॉजि़टिव पाया गया है। इन गर्भवती महिलाओं की रोज़ाना की निगरानी राज्य के मुख्य कार्यालय द्वारा की जा रही है। कोविड पॉजि़टिव और आम लोगों को टेली-कंसलटैंसी सेवाएं दी जा रही हैं।उन्होंने बताया कि टेली-कंसलटैंसी के लिए और मैडीकल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। कोविड पॉजि़टिव गर्भवती महिलाओं के लिए आज एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (0172-2744041) शुरू किया गया है, जो रोज़ाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशील रहेगा।