5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी द्वारा जिला रूपनगर में कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा हेतु उच्चाधिकारियों से बैठक

5 Dariya News

रूपनगर 24-May-2021

जिला रूपनगर में कोरोना वायरस की मौजूदगी की स्थिति और प्रशासन द्वारा किए जा रहे बंदोबस्तों का जायजा लेने हेतु श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी द्वारा आज कनाल रेस्ट हाउस, रूपनगर में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरी, एसएसपी डॉ अखिल चौधरी, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान के अलावा सिविल सर्जन डॉ दविंदर ढांढा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरी ने बताया कि सांसद मनीष तिवारी द्वारा विशेष तौर पर जिले में कोरोना के फैलाव को रोकने हेतु चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। डिप्टी कमिश्नर द्वारा बताया गया कि चाहे वैक्सीनेशन की मुहिम बेरोक तरीके से जारी है, लेकिन मौजूदा समय में वैक्सीन की उपलब्धता कम हो रही है। जिस पर सांसद मनीष तिवारी ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया कि वह सरकार से बातचीत करके इस संबंध में जल्द ही कोई हल निकालेंगे। इसके अलावा, मनीष तिवारी द्वारा जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों में मौजूदा समय में कोविड के मरीजों के ईलाज हेतु बिस्तरों की उपलब्धता बारे और खाली पड़े बेडों की जानकारी भी ली गई। पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ दविंदर ढांढा ने बताया कि अस्पतालों में मौजूदा समय में ऑक्सीजन की सप्लाई संतुष्टिजनक है, लेकिन उन्होंने सांसद मनीष तिवारी के समक्ष यह बिनती भी की कि जिले में अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हेतु सरकार से जरूरी मंजूरी लेने का काम तेजी से किया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संदिग्ध केसों को घरों में होम आइसोलेशन में रखा गया है, उनको सेहत विभाग और जिला प्रशासन की टीमों द्वारा फतेह किट घरों में ही दी जा रही हैं।मनीष तिवारी ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड के फैलाव को रोकने हेतु और संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और भरोसा दिलाया गया कि जिले में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जाने हेतु और कोविड वेक्सिनेशन की सभी खुराकों को लाने के लिए वह केंद्र सरकार व पंजाब सरकार के साथ उच्च स्तर पर बातचीत करेंगे और इसका जल्द हल निकालेंगे।