5 Dariya News

विधायक राजा वड़िंग तथा डीसी ने सील किए भंदूड़ गांव का किया दौरा

5 Dariya News

श्री मुक्तसर साहिब 19-May-2021

विधायक गिद्दड़बाहा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तथा डीसी मुक्तसर एमके अराविंद कुमार ने बुधवार को गांव भूंदड़ का दौरा किया जहां कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी आई है। उन्होंने लोगों को अश्वासन दिया कि किसी किस्म की कोई दिक्क्त नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन करवाने लिए भी हल्लाशेरी दी। उन्होंने बताया कि हमे कोरोना महांमारी से बचने के लिए वार वार हाथों को साफ करते रहना चाहिए, मास्क पहनकर रखना चाहिए तथा दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि करीब 15 दिन पहले गांव के 700 व्यक्तियों के टेस्ट किए गए थे जिनमें 40 लोगों की संक्रमित खबर मिली तथा दो व्यक्तियों ने अपनी जान गुआ दी। लेकिन होली होली जिला प्रशासन तथा विधायक राजा वड़िंग से प्रयासों से संक्रमित केसों की संख्या अब कम होने लगी है। उन्होंने बताया कि सभी गांव को सेनिटइजर करवा दिया गया है तथा लोगों को बिना काम के बाहर नहीं आने की अपील की गई है। इसके अलावा चेयरमैन जिला सहिकारी बैंक साहिब सिंह भूंदड़ ने बताया कि मंगलवार की रिपोर्ट अनुसार 253 व्यक्तियों में 8 व्यक्ति संक्रमित बताए गए है तथा अाज 250 व्यक्तियों में 6 व्यक्तियों की संक्रमित पाए गए है। डीसी ने गांव के लोगों के साथ बातचीत की तथा उनको हर संभव सहायता देना का भरोसा दिया। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि इस गांव में पहल के आधार पर कैंप लगवा कर वैक्सीनेशन करवाई जाएगी। उन्होंने मौके पर हाजिर सेहत विभाग विभाग के कर्मचारियों को कैंप लगाने की तैयारी के अदेश जारी किए। इस से पहले सुबह विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गांव भूंदड़ की गलियों में घूम घूम कर लोगों को चड़दीकला में रहने का संदेश दिया। इस मौके उनके साथ एसडीएम गिद्दड़बाहा ओम प्रकाश्र डीएसपी नरिंदर सिंह ने गांव वासियों को संबोधित करने के लिए लाउंड स्पीकर का प्रयोग करते लोगों को अपील की कि वह अपने टेस्ट करवाएं व टीकाकरण करवाने के लिए एक जगह पर इक्कठे हो।