5 Dariya News

विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ धोखा दिया अकाली-भाजपा ने: रवनीत बिट्टू

जगराओं हलके के गांवों का किया दौरा

5 दरिया न्यूज

जगराओं 05-Apr-2014

लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने अकाली-भाजपा गठबंधन पर विकास के नाम पर लोगों से सिर्फ धोखा करने का आरोप लगाया है। जगराओं विधानसभा क्षेत्र के गांवों चीमा, बस्सूवाल, लम्मे, मानुके, लक्खा, हठूर, बुर्ज कलारां, चक्कर, मल्ला, रसूलपुर व जगराओं शहर में चुनाव प्रचार के दौरान बिट्टू ने यहां विकास की भारी कमी और नशाखोरी को लेकर लोगों की समस्याओं को सुना और सांसद चुने जाने पर उनकी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया।बिट्टू ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन ने पिछले सात सालों के कार्यकाल के दौरान लोगों को विकास के नाम पर दावों के सिवाय कुछ नहीं दिया। जो खोखले दावे नींव पत्थरों के रूप में अकाली-भाजपा गठबंधन के नेताओं के झूठ की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में ज्यादा सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा भेजे गए पैसों से बनी हैं, केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गांवों में सेहत सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रयत्न किया गया है, तो किसानों को फसलों पर ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया है। जबकि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने सिर्फ केन्द्र के कामों पर अपना ठप्पा लगाने का काम किया है। 

उन्होंने क्षेत्र के लोगों द्वारा नशाखोरी जैसी समस्याओं को लेकर की जा रही शिकायतों पर कहा कि नशों ने पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बुरे हालात हो सकते हैं कि सत्ताधारी पार्टी के नेता ही नशों की सप्लाई कर रहे हैं। ड्रग तस्कर जगदीश भोला द्वारा राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, सरवन सिंह फिल्लौर के बेटे व अन्य अकाली नेताओं पर नशा तस्करी में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने अफसोस जताया कि पैसे की लालच में अकाली नेता इतनी हद तक गिर सकते हैं कि पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। बिट्टू ने लोगों से नशा तस्करों का सामाजिक तौर पर बायकाट करने की अपील की।विधायक गुरकीरत सिंह कोटली व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के.के बावा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास व जनहित की नीतियों पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा लुधियाना के विकास के लिए केन्द्र से कई प्रोजेक्ट लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लक्कड़ रेलवे पुल भी केन्द्र से आए फंडों से बना है, जिसे पूरा करवाने में तिवारी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावों पर नहीं काम करने पर विश्वास रखती है, जिसका सबूत यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकास से मिलता है।इस अवसर पर बिट्टू के साथ पूर्व विधायक दर्शन सिंह बराड़, गुरदीप सिंह भैणी, मेजर सिंह भैणी, पुरषोत्तम खलीफा, गोपाल शर्मा, गुरिन्दर कथूरिया, नौनिहाल सिंह, जगतार सिंह, सुखदेव सिंह सरपंच, प्रीतम सिंह, बूटा सिंह, जगजीत सिंह, काका गरेवाल सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।