5 Dariya News

रक्तदान शिविर का आयोजन कर 100 यूनिट रक्त एकत्र

बेहद ही पुण्य का काम किया रक्तदान दाताओं ने : सुनील अरोड़ा

5 Dariya News/(हरप्रीत सिंह)

हरिद्वार (उत्तराखण्ड) 12-May-2021

कोरोना काल में पीडि़त मरीजो की मदद करने में जुटे ब्लड वालिंटियर्स हरिद्वार की और से रक्तदान शिविर का आयोजन कर 100 यूनिट रक्त एकत्र ब्लड बैंक को सौंपा गया। गीत गोविंद बेंकट हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में शहर के युवा रक्तदान करने पहुंचे। ब्लड बैंक की टीम ने प्रभारी डा.रविन्द्र चौहान की देखरेख में रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया। सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल में रक्तकोष में रक्त की कमी की जानकारी मिलने पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोरोना से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की बेहद आवश्कता है। रक्तदान के साथ प्लाज्मा दान के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वे प्लाज्मा दान कर सकते हैं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान के साथ प्लाज्मा दान करने में भी सहयोग करना चाहिए। ब्लड वालिंटियर ऋषि सचेदवा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सामान्य दिनों की अपेक्षा कोरोना काल में रक्त की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ब्लड वॉलिंटियर्स टीम लगातार कोरोना पीडि़तो की मदद कर रही है। अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, मयंक छाबड़ा, लक्ष्य नारंग, हन्नी कथूरिया, सचिन बेनीवाल, तुषार गाबा, अमित नेगी, मनीष लखानी, प्रवीण कुमार, राजन खन्ना, विपिन गुप्ता मन्नु शिवपुरी, आशीष जैन, सूर्यांश मित्तल, सिद्धांत मित्तल, हिमानी मेहता, कामना तनेजा, विशाल अनेजा आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया। ब्लड बैंक टीम में महावीर चौहान, राखी जितवाण, रजनी चौधरी, रैना नैय्यर, नवीन बिंजोला, सतीश ठाकुर, केएम जोसफ, बेबी आदि शामिल रहे।