5 Dariya News

सरबत का भला ट्रस्ट ने अफगानिस्तान अम्बैसी को शरनारथियों के लिए 120 टन राशन सौंपा

डा.ओबराए के इस प्रयास के साथ दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ेगी ओर मिठास: अम्बैसडर फरीद मामुन्दजई

5 Dariya News

अंमृतसर 12-May-2021

बिना किसी स्वार्थ से अपनी जेब से  करोड़ों रुपए ख़र्च कर दिन -रात दीन दुखियों की सेवा में जुटे रहने वाले दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सर्बत का भला ट्रस्ट के संस्थापक डा.एसपी.सिंह ओबराए की तरफ से आज अफगानिस्तान अम्बैसी को अम्बैसडर फरीद मामुन्दजई की मौजुदगी में अफगानिस्तान से उजड़ कर भारत आए 20 हज़ार के करीब शरणार्थियों के लिए सूखे राशन की पहली खेप सौंप दी है।इस सम्बन्धित जानकारी सांझी करते हुए ट्रस्ट के प्रमुख  डा.एसपी सिंह ओबराए ने बताया कि अफगानिस्तान अम्बैसी के अम्बैसडर फरीद मामुन्दजई ने उनके साथ इंटरनेट के जरिए मीटिंग कर उन्हे बताया था कि अफगानिस्तान से उजड़ कर भारत आए करीब 20 हज़ार शरणार्थियों की कोरोना महामारी के चलते हालात नाजुक बने हुए हैं और कोई काम न होने के कारण उनको इस समय पर राशन और मैडीकल से सम्बन्धित सामान की सख़्त ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि अम्बैसी की इस माँग के तुरंत बाद उनके द्वारा संस्थापक किये गए कोविड सेंटरों के लिए अपेक्षित मैडीकल के साथ सम्बन्धित सामान भेज दिया था वहां ही आज ट्रस्ट के प्रमुख मैंबर रवीन्द्र सिंह रोबिन, सुखजिन्दर सिंह हेर, शिशपाल सिंह लाडी और नवजीत सिंह घई के द्वारा सभी शरणार्थियों को ट्रस्ट की तरफ से तीन महीने तक दिए जाने वाले सूखे राशन की पहली खेप के अंतर्गत सूखे राशन के साथ भरे 11 ट्रकों में 120 टन राशन भी अम्बैसी को सौंप दिया गया है। डा.ओबराए ने बताया कि यह राशन दिल्ली, पुना, हैदराबाद और कलकत्ता आदि शहरों में रह रहे सभी शरणार्थियों को बँटा जायेगा और राशन की हर महीने दी जाने वाली 30 किलो की एक किट में 15 किलो आटा, 5किलो चावल, 3किलो दाल, 3किलो चीनी, 2किलो न्यूटरी (सोयाबीन) और 2लीटर खाना बनाने वाला तेल को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे राशन के इलावा मैडीकल के सामान पर ट्रस्ट का कुल 2 करोड रुपए ख़र्च आया है। डा.ओबराए ने बताया कि उन्होंने अम्बैसी को यह भी अश्वासन दिलाया है कि यदि भविष्य में भी कोई ऐसी ज़रूरत पड़ती है तो ट्रस्ट उन का साथ देगा।डा.ओबराए की तरफ से भेजा राशन प्राप्त करने उपरांत अफगानिस्तान अम्बैसडर फरीद मामुन्दजई ने उनका विशेष धन्यवाद करते कहा कि इस मुश्किल घड़ी में डा.ओबराए की तरफ से जो उनके लोगों की मदद की गई है, उसे कभी भी भुलायआ नहीं जायेगा। उन्होंने यह भी कहा डा. ओबराए और दूसरे भारतियों ने जो भी उनकी मदद की है, उसके साथ अफगानिस्तान और भारत के आपसी संबंधों में मिठास बढ़ेगी।इस दौरान ट्रस्ट के नुमायंदों को अफगानिस्तान अम्बैसी की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर दिल्ली की समाज सेविका नविता श्रीकांत और अम्बैसी के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।