5 Dariya News

एस.एस.पी. की ओर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह का डी.जी.पी. ऑनर से सम्मान

डी.जी.पी की ओर से समाज के लिए बेहतरीन सेवाओं के बदले किया गया सम्मानित: नवजोत सिंह माहल

5 Dariya News

होशियारपुर 11-May-2021

जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल की ओर से आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी व पुलिस अस्पताल के एस.एम.ओ डा. लखवीर सिंह का पूरी तनदेही, शिद्दत व लगन से स्वास्थ्य सेवाएं देने के बदले डी.जी.पी ऑनर से सम्मान किया गया।समाज के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस दिनकर गुप्ता की ओर से दिया गया डी.जी.पी ऑनर आज अपने कार्यालय में सौंपते हुए एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के समय डा. लखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अस्पताल न सिर्फ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को बल्कि लोगों के लिए जरुरी  स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बना रहे हैं जो कि बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि पुलिस अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगाने के साथ-साथ आर.टी-पी.सी.आर सैंपलिंग भी लगातार जारी है जो कि शहर वासियों के लिए बड़ी सुविधा है।डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता व एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल का धन्यवाद करते हुए डा. लखवीर सिंह ने कहा कि पुलिस अस्पताल में रोजाना टैस्टिंग व योज्य लाभार्थियों का टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अस्पताल की टीम की ओर से न सिर्फ अस्पताल में बल्कि शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर भी टीकाकरण व आर.टी-पी.सी.आर सैंपलिंग की गई है। उन्होंने बताया कि डी.जी.पी. पंजाब की ओर से समूह पुलिस कार्यालयों के स्टाफ के आर.टी- पी.सी.आर टैस्ट करने के निर्देश के अंतर्गत एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में स्थित उनके कार्यालय में आज विशेष कैंप लगाया जहां 80 से अधिक पुलिस स्टाफ के सैंपल लिए गए।