5 Dariya News

18 से 44 साल आयु के निर्माण मज़दूरों के लिए टीकाकरण शुरू

5 Dariya News

कपूरथला 10-May-2021

कोविड टीकाकरण अभियान में 18 से 44 साल के निर्माण मज़दूरों के लिए मुफ़्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज सिविल अस्पताल कपूरथला और 4 अन्य स्थानों में कर दी गई।डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जिले में मुफ़्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।उन्होनें बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पंजाब कंस्ट्रक्शन एंड अंडर वर्करज़ बोर्ड की तरफ से रजिस्टर्ड कामगारों और इंजीनियरिंग विभाग के कामगारों की वैक्सीनेशन की जाऐगी। उन्होनें बताया कि 18 से 44 साल के लेबर क्लास के लिए पहल के आधार पर शुरू किया ,इस मुफ़्त टीकाकरण अभियान मुहिम का उद्देश्य संवेदनशील और उच्च जोखिम वाले लोगों को वैक्सीनेट करना है।श्रीमती उप्पल ने बताया कि टीकाकरण की योग्य श्रणियों के बारे में राज्य सरकार की तरफ से समय पर सूचित किया जाएगा ,जिससे टीकाकरण केन्द्रों में भीड़ न हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कामगारों की वैक्सीनेशन के साथ कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में गतिविधियों को चालू रखने में मदद मिलेगी ,जिसके साथ समाज के जरूरतमंद वर्ग के रोज़गार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।सिविल सर्जन कपूरथला डा परमिन्दर कौर ने लोगों से अपील की है, कि वह सरकारी गाईडलाईनों की पालना करे और मास्क डाल कर रखे, भीड़  वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे। उन्होनें कहा कि सरकारी आदेश कोविड के चलते लोग हित में हैं और लोगों को इस की पालना करनी चाहिए।ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा. रणदीप सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान के लिए जिले में 5 साईटें स्थापित की गई हैं, जिसके अंतर्गत सिविल अस्पताल कपूरथला, सब डिविज़नल अस्पताल फगवाड़ा, सब डिविज़नल अस्पताल भुल्लथ और सुल्तानपुर लोधी के इलावा ई.एस.आई. अस्पताल फगवाड़ा में वैक्सीनेशन की जाएगी। उन्होनें योग्य लाभपातरियों को इस अभियान का लाभ लेने की अपील की है।इस अवसर पर डा. कंवलजीत कौर, सुपरडैंट राम अवतार, रवीन्द्र जस्सल, एल.एच.वी.परमजीत कौर, रमनदीप सिंह और अन्य उपस्थित थे।