5 Dariya News

राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज उत्तर-प्रदेश में कोरोना के खिलाफ कर रहे मदद

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-May-2021

राष्ट्रीय स्तर के 100 से ज्यादा निशानेबाज उत्तर प्रदश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं जिसके तहत ये निशानेबाज यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके।इन निशानेबाजों में आशुतोष द्विवेदी (यूपी), प्रदीप कुमार सिंह (हरियाणा), तबीश अहमद (यूपी), राहुल सोनी (दिल्ली), मोनु कुमार (दिल्ली), हरप्रीत सिंह (दिल्ली) और शैलेंद्र (यूपी) जैसे नाम शामिल हैं।राइफल शूटर दिव्यांश सिंह पंवार के कोच दीपक दुबे ने कहा, "ऐसी पहल से कोरोना मरीजों को लंबे समय तक मदद दी जा सकती है। मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जुड़ने की अपील करता हूं।"यह पहल तब शुरू हुई जब रोडिक कंसल्टेंट के सीएमडी राज कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के शूटरों से महामारी के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने की अपील की थी।कंपनी ने उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन मॉनीटरिंग के लिए डिजिटल पोर्टल तैयार किया है जहां टेंकरों के मूवमेंट पर नजर रखी जाती हैं और उन्हें ट्रैक किया जाता है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये समय से अस्पताल पहुंच सकें। अब इनकी रणनीति इसे समूचे देश में फैलाने की है।कंपनी के मॉडल को भारी मात्रा में मैनपावर की जरूरत है जिससे आपूर्ति अच्छे से हो सके और शूटर्स जीपीएस वेब एप्पलीकेशन मॉनीटरिंग की मदद से ऑक्सीजन टैंकर को ट्रैक कर रहे हैं।राज कुमार ने कहा, "देशभर में हमने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी है। आपसी सहयोग ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार है। हम देश में ऑक्सीजन मुवमेंट को बढ़ाने के लिए कमांड सेंटर स्थापित करने में योगदान दे रहे हैं जैसा हमने यूपी सरकार के साथ सफलतापूर्वक किया है।"उन्होंने कहा, "इस पहल में हमें स्वयंसेवकों की जरूरत है जो पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से कराने में मदद कर सकें। मैंने भारत के कुछ निशानेबाजों से इस पहल से जुड़ने और स्वयंसेवक के रूप में हमारा समर्थन करने का आग्रह किया था। निशानेबाजों से हमें काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है।"रोडिक कंसल्टेंट्स बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में ऑक्सीजन सिस्टम को मॉनिटर कर रहा है।