5 Dariya News

कोविड महामारी विरुद्ध टीकाकरण सबसे प्रभावशाली हथियार : घनश्याम थोरी

डिप्टी कमिश्नर ने पत्रकारों के लिए लगाए विशेष टीकाकरण कैंप का किया उदघाटन

5 Dariya News

जालंधर 04-May-2021

कोविड महामारी खिलाफ टीकाकरण को प्रभावशाली हथियार बताते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि जल्दी ही व्यापक टीकाकरण अभियान से जालंधर कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग को जीत लेगा।ज़िला प्रशासन की तरफ से स्थानीय रैड्ड क्रास भवन में पत्रकारों के लिए लगाए गए विशेष टीकाकरण कैंप का उद्घाटन करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड टीकाकरण के मामले में जालंधर राज्य का अग्रणी शहर है। उन्होनें कहा कि लोगों के समर्थन और सहयोग से प्रशासन कोरोना के नुक्सान को कम करने के योग्य हुआ है साथ ही संकट की इस घड़ी में लोगों को अधिक से अधिक राहत देने के लिए सख़्त यत्न पहले ही जारी हैं।महामारी विरुद्ध लड़ाई में पत्रकारों को सिपाही बताते हुए देते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस जंग में पत्रकारों की तरफ से निभाई शानदार भूमिका को इतिहास के पन्नों पर सुनहरी अक्षरों में लिखा जायेगा। उन्होनें कहा कि इन योद्धाओं ने पिछले समय दौरान बहुत ही बहादुरी के साथ महामारी विरुद्ध जंग लड़ी, जो कि आज भी जारी है। श्री थोरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा इस नेक काम में पत्रकारों की तरफ से दिए योगदान को मान्यता देते हुए उनको फ्रंटलाईन कोविड योद्धाओं की सूची में शामिल किया गया है।डिप्टी कमिश्नर ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन संकट की इस घड़ी में पत्रकारों की भलाई को सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा । उन्होनें इस अवसर पर महामारी विरुद्ध अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने में पत्रकारों से सहयोग की माँग की। श्री थोरी ने कहा कि ज़िला प्रशासन पूरे पत्रकार भाईचारे के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।