5 Dariya News

लाकडाऊन का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध प्रशासन सख्त

डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. ने सब्ज़ी मंडी सहित शहर का किया दौरा

5 Dariya News

कपूरथला 03-May-2021

कपूरथला जिले में कोविड की दूसरी ख़तरनाक लहर के कारण लगाई गई पाबंन्दियों को ज़मीनी स्तर पर लागू करके महामारी को फैलाने से रोकने के उदेश्य से आज डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल और एस.एस.पी. कपूरथला कंवरदीप कौर आई.पी.एस. ने कपूरथला शहर का दौरा किया ।दोनों आधिकारियों ने सिविल और पुलिस के दूसरे उच्च आधिकारियों सहित शहर के भीड़ वाले बाज़ारों, सदर बाज़ार, शहीद भगत सिंह चौंक, पुरानी और नयी सब्ज़ी मंडी में जा कर कोविड नियमों की पालना के लिए कहा।दोनों आधिकारियों ने कहा कि ‘ पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार लोगों को महामारी से बचाने के लिए लाकडाऊन लगाया गया है, जिस दौरान भी ज़रूरी सेवाओं को निर्विघ्न चालू रखने की व्यवस्था की गई है, जिस कारण लोग पुलिस और सिविल प्रशासन को सहयोग दे।उन्होनें कहा कि सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ी ले कर आने वाले किसान, आढ़तियो, दुकानदार और खरीददार मास्क लगाए, दूरी बनाकर रखें, सैनेटाईज़र के प्रयोग को यकीनी बनाए।एस.एस.पी. कपूरथला की तरफ से मौके पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और दूसरो के 20 से ज़्यादा चालान किए।उन्होनें स्पष्ट किया कि निर्धारित नियमों के अंतर्गत कारोबार करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आने दी जायेगी ,जबकि कोविड नियमों का उल्लंघन करके महामारी फैलाने वालों विरुद्ध सख्ती से निपटा जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से रेहड़ियों वालों के आर.टी. पी.सी.आर टैस्ट भी किये गए और उनको कोविड नियमों के बारे  में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. कपूरथला श्री वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, डी.एस.पी. सुरिन्दर कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।