5 Dariya News

लोगों को जल्द समर्पित होगा कम्यूनिटी सैंटर : सुंदर शाम अरोड़ा

6.11 करोड़ रुपए की लागत से मुकम्मल हुआ प्रोजैक्ट, 1000 व्यक्तियों के एकत्रीकरण की समर्था

5 Dariya News

होशियारपुर 28-Apr-2021

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने लगभग मुकम्मल हो चुके कम्यूनिटी सैंटर का दौरा करते हुए कहा कि यह प्रोजैक्ट जल्द ही शहर वासियों को समर्पित किया जाएगा, जिससे होशियारपुर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को अलग-अलग समागम करवाने के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस कम्यूनिटी सैंटर की शुरुआत मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जल्द ही की जाएगी।स्थानीय जोधामल रोड पर स्थापित किए इस कम्यूनिटी सैंटर संबंधी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए 6.11 करोड़ रुपए की लागत से यह सैंटर तैयार करवाया गया है जो कि मौजूदा समय के मुताबिक हर जरुरी सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बताया कि कम्यूनिटी सैंटर एयर कंडीशन, 8 गैस्ट रुम सहित अटैच बाथरुम, रैंप, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, लॉन, पार्किंग आदि की सुविधाओं के साथ-साथ 1000 व्यक्तियों के एकत्रीकरण की समर्था  है। उन्होंने बताया कि यह सैंटर शुरु होने से शहर में आम लोगों को पारिवारिक व अन्य समागमों को सुचारु ढंग से संपन्न करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।इस मौक पर उद्योग मंत्री के साथ फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर कुमार बिंदी, शादी लाल, मनमोहन सिंह कपूर, अनिल कुमार, गुलशन राय आदि मौजूद थे।