5 Dariya News

कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आयी एकम्स

फैक्ट्री में बनाया 250 बेड का कोविड केयर सेंटर

5 Dariya News

हरिद्वार 28-Apr-2021

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एकम्स कंपनी कोविड मरीजो की मदद के लिए आगे आई है। एकम्स ने अपनी एक फैक्ट्री को कोविड सेंटर के लिए समर्पित किया। सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा एवं सीएमओ एसके झा भी मौजूद रहे। कंपनी ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीजो को छोड़कर अन्य कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो के लिए यहां तैनात रहेगी। सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की गयी है। 250 बैड के कोविड केयर सेंटर मे 120 बेड के सेंटर की बुधवार से शुरुआत भी कर दी गई। एकम्स के द्वारा बनाये गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजो के लिए चिकित्सा से लेकर हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेंटर में जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेगी और गंभीर मरीजो के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है।