5 Dariya News

कोविड क्रफ्यू का धर्मनगरी में रहा व्यापक असर

क्रफ्यू में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का पुलिस ने किया चालान

5 Dariya News

हरिद्वार 28-Apr-2021

बुधवार को लागू किए कोरोना क्रफ्यू का धर्मनगरी में व्यापक असर दिखाई दिया। हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाट सूने रहे। तीर्थ पुरोहितों ने सवेरे हरकी पैड़ी पर गंगा आरती कर कोरोना मुक्ति की कामना की। लेकिन इस दौरान श्रद्धालु नजर नहीं आए। उत्तरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर, कनखल सहित पंचपुरी के तमाम बाजार बंद रहे। लोग भी घरों में कैद रहे। किराना, डेयरी, फल, सब्जी की दुकानें ही निर्धारित समय तक खुली रही। हालांकि दवा की दुकानें पूरे समय खुली रही। रोड़वेज बसें, ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा चलती रही। लेकिन सवारी नहीं होने की वजह से इनकी संख्या भी सीमित रही। फैक्ट्रीयों में काम करने वाले लोगों को आने जाने की छूट दी गयी है। अन्य आवश्यक सेवाओं को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। गौरतलब है कि जनपद में लगातार बड़ी संख्या में आ रहे कोविड केस को देखते हुए तीन मई तक कोविड क्रफ्यू लागू किया गया है। जिसके तहत लगाए गए प्रतिबंधों के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर आवाजाही नाममात्र को दिखाई दी। अति आवश्यक होने पर ही लोगों को आने जाने की अनुमति दी गयी है। सड़कों पर केवल पुलिसकर्मी नजर आए। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि बेवजह घूमने वालों को वापस भेजा जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनावश्क रूप से घरों से बाहर ना निकलें। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग करें। अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि अनावश्यक रूप से घूम रहे कई लोगों के चालान भी किए गए। पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है। सभी को सरकार व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए।