5 Dariya News

बरवाला खण्ड के सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण प्राथमिक्ता के आधार पर किया जाएगा- डी.के.बंसल

5 दरिया न्यूज (शशि किरण)

पंचकूला 23-Sep-2012

पंचकूला के विधायक डी.के.बंसल ने कहा की कि बरवाला खण्ड के 10 गांवों में 1 करोड रूपए की राशि खर्च करके  सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण प्राथमिक्ता के आधार पर किया जाएगा। बंसल ने यह घोषणा जिला के अंतर्गत पडने वाले खण्ड बरवाला में सरपंचों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यर्ताओं की आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन तब तक आगे नहीं बढ सकता जब तक उस संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय होकर संगठन के हित में कार्य न करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुए कि वे पार्टी संगठन की रीढ की हड्डी हैं और उन्हीं के बलबूते पर संगठन को मजबूती मिलती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को परामर्श देते हुए कहा कि वे सरकार की समाज कल्याण स्कीमों एवं कार्यक्रमों का प्रचार आम जनता के बीच जाकर करें, ताकि लोग सरकार की समाज कल्याण स्कीमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। वे जो वादा करते हैं उसे हर हालत में पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी विधानसभा क्षेत्रों   में बिना भेद-भाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में लगभग साढे तीन करोड़ रूपए की राशि से पंचकूला में विकास कार्यो पर खर्च करवाई जो कि एक रिकार्ड है। 

उन्होंने कहा कि उनकी सकारात्मक सोच के दृष्टिगत ही प्रदेश में सशक्त खेल नीति लागू की गई और इस दिशा में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे दलगत राजनीति से उपर उठ कर बिना भेद-भाव के गांव में सौहार्द पूर्ण वातावरण कायम करें ताकि विकास कार्यों को प्राथमिक्ता के आधार पर करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि मै जनता का चुना हुआ नुमाइंदा हंूं और लोगों की समस्याएं मेरी नीजि समस्याएं हैं जिन्हें मैं निष्ठ एवं लग्र के साथ मुख्यमंत्री से मिल कर उनके निवारण के लिए हर सम्भव प्रयास करता हूं। इस अवसर पर बंसल को लोगों ने रत्तेवाली से खटोली तक सड़क, रिहोड से डंढारडू तक, बरवाला से भरेली गांव तक सडक की मरम्मत करवाने की मांग भी की। इसके साथ-साथ उन्होंने खेतपराली की पुलिया के निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ करवाने से सम्बंधित मांग भी विधायक के समक्ष रखी। लोगों ने नया गांव में पीने के पानी के टयूबवैल लगवाने की मांग भी की। इस अवसर पर विधायक के साथ उनके राजनैतिक सलाहकार एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला प्रधान सतनाम सिंह चठ्ठा, जिला प्लानिंग कमेटी के मनोनीत सदस्य जगमोहन भनोट, कांग्रेसी कार्यकर्ता सोहन लाल, कृष्ण गोयल, सहित बरवाला खण्ड के सभी सरपंच एवं पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।