5 Dariya News

बैटरी चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या करने वाले 4 आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

5 Dariya News/(हरप्रीत सिंह)

रुद्रपुर (उत्तराखंड) 25-Apr-2021

सिडकुल में ट्रांजिट कैंप निवासी युवक को बैटरी चोरी के शक में पीट पीटकर हत्या करने के चार आरोपित ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका पांचवां साथी भागने में कामयाब रहा। बाद में पुलिस ने पकड़े गए चारों हत्यारोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही फरार हत्यारोपित की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। ट्रांजिट कैंप, नेताजी सुभाष कालोनी निवासी राजू कश्यप गुरुवार रात खाना खाने के बाद घर से बाहर निकल गया था। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे सिडकुल के सेक्टर 10 में ट्रकों चालकों ने ट्रक से बैटरी चोरी करने के शक पर उसकी पिटाई कर दी थी। साथ ही उसे खंबे से बांधकर जमकर पीटा था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में पंतनगर थाने में मृतक राजू के पिता गंगाराम कश्यप की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही हत्यारोपितों के संबंध में घटनास्थल के आसपास मौजूद 10 ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी थी। 

सीओ अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान पता चला कि मोबाइल चोरी और ट्रक की बैटरी चोरी के शक में उसे काशीराम कालोनी, शाहबाद गेट, सिविल लाइन रामपुर निवासी वसीम पुत्र नईम खां, ग्राम रेहटगंज, थाना पटवाई, जिला रामपुर निवासी कृष्णा पुत्र राम अवतार, ग्राम हरलालपुर, बाजपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र लाखन सिंह, ग्राम कुलछा, थाना शाही, बरेली निवासी सूरज पुत्र रामपाल और ग्राम सिकरी कुंदरकी, जिला मुरादाबाद निवासी सलीम उर्फ मुस्लिम पुत्र मुसब्बर ने बांधकर पीटा था। हत्यारोपितों के नाम और पते की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष पंतनगर मदन मोहन जोशी, सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसआई बिशन लाल आगरी के नेतृत्व में पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी। रविवार दोपहर सूचना मिली कि हत्या में शामिल कुछ चालक पारले चौक के पास है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वसीम, कृष्णा, प्रदीप कुमार और सूरज को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान उनका पांचवां साथी सलीम उर्फ मुस्लिम फरार हो गया। पूछताछ में उन्होंने राजू कश्यप की मोबाइल और बैटरी चोरी के शक में पिटाई की बात कबूल की। बाद में पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि फरार हत्यारोपित की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम जुटी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।