5 Dariya News

विधायक डा. राज कुमार की ओर से मंडी में मंजी प्रोग्राम शुरु

चब्बेवाल मंडी से शुरु किए प्रोग्राम के अंतर्गत किसानों, आढ़तियों, मजदूरों आदि को गेहूं की खरीद संबंधी समस्याओं का होगा फौरी हल

5 Dariya News

होशियारपुर 19-Apr-2021

मंडियों में गेहूं की खरीद व प्रबंधों के मद्देनजर किसी भी समस्या के हल के लिए विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार ने आज मंजी प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत किसानों, आढ़तियों, मजदूरों व अन्य साझीदारों को यदि मंडियों में किसी भी तरह की दिक्कत पेश आती है तो उसका तुरंत उचित हल यकीनी बनाया जाएगा।सोमवार सांय दाना मंडी चब्बेवाल से मंडी में मंजी प्रोग्राम शुरु करते हुए विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में आ सभी मंडियों में उनकी ओर से फोन नंबर दिए जा चुके हैं ताकि गेहूं की खरीद, मंडियों में जरुरी प्रबंधों आदि संबंधी किसी भी किस्म की परेशानी की सूरत में उनके कार्यालय से संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, खाद्य व आपूर्ति विभाग व मंडी बोर्ड की टीमें सुचारु खरीद प्रबंधों को यकीनी बनाने, समय पर खरीद, अदायगी व लिफ्टिंग के लिए हर समय काम कर रही हैं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।मंडी में मंजी प्रोग्राम शुरु करवाने के बाद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित चब्बेवाल मंडी का दौरा कर मौजूद किसानों से बातचीत की, जिन्होंने खरीद प्रबंधों पर पूरी तसल्ली प्रकटाई। इस मौके पर डा. राज कुमार ने किसान अशोक सिंह चब्बेवाल( 65) व किसान अवतार सिंह(77) गांव महिना की ढेरियों की बोली भी लगवाई। किसान अशोक सिंह व किसान अवतार सिंह ने बताय कि उनका क्रमवार 60 क्विंटल के करीब व 150 क्विंटल के करीब गेहूं की खरीद बहुत ही कम समय में हो गई।इस मौके पर डा. राज कुमार की मौजूदगी में मंडी में योज्य लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया गया। विधायक ने बताया कि गेहूं के सीजन के दौरान किसी भी अनहोनी घटना के मद्देनजर दाना मंडी चब्बेवाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रबंध कर दिया गया है ताकि जरुरत पडऩे पर यह गाड़ी मौके पर पहुंच सके। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल की मंडियों में अब तक 880 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है व जरुरी प्रबंध पूरी तरह अमल में लाए गए हैं।