5 Dariya News

सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट रीलाईनिंग के काम का लिया जायजा

“कार्य की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा’’

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Apr-2021

जल स्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने राजस्थान फीडर प्रोजैकट की रीलाईनिंग के काम का श्री मुक्तसर साहिब ज़िले में जायज़ा लिया और कहा कि किसी भी ठेकेदार /एजेंसी द्वारा किये जा रहे कार्य में किसी भी तरह की ढील या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने छोटी एजेंसियों /स्थानीय ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की परन्तु धीमी गति से काम करने वाली बड़ी कंपनियों को चेतावनी दी कि यदि अलॉट किये गए कार्य समय पर पूरे नहीं किये गए तो सम्बन्धित ठेकेदार /एजेंसी के विरुद्ध करार में मौजूद शर्तों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।मुख्य इंजीनियर / नहरें-1 इंज. संजीव गुप्ता ने जल स्रोत मंत्री को भरोसा दिलाया कि राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट की रिलाईनिंग से सम्बन्धित सभी कार्य निश्चित समय सीमा में मुकम्मल किये जाएंगे और कार्य की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट के निरीक्षण दौरान इंजी. राजीव कुमार गोयल-सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, फ़िरोज़पुर नहर सर्कल फ़िरोज़पुर, इंजी. जसविन्दर सिंह भंडारी - सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, विजीलैंस एंड क्वालिटी अश्योरैंस, फ़िरोज़पुर, कैप्टन ए.एस. रंधावा -कार्यकारी इंजीनियर, हरीके नहर डिविज़न, फ़िरोज़पुर, इंजी. सुखजीत सिंह रंधावा -कार्यकारी इंजीनियर, राजस्थान फीडर डिविज़न फ़िरोज़पुर, इंजी. मुखत्यार सिंह राणा -कार्यकारी इंजीनियर, अबोहर नहर डिविज़न, अबोहर, इंजी. जगतार सिंह -कार्यकारी इंजीनियर, पूर्वी नहर डिविज़न फ़िरोज़पुर और इंजी. सन्दीप कुमार गोयल - कार्यकारी इंजीनियर, विजीलैंस एंड क्वालिटी अश्योरैंस डिवीज़न, फ़िरोज़पुर मौजूद थे।