5 Dariya News

नशामुक्ति प्रोग्राम को और कारगर बनाने के लिए डायरेक्टोरेट प्रशासनिक सुधार के सहयोग से स्थापित किया जायेगा विशेष आई.टी. सेल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Apr-2021

स्वास्थ्य एवं परिवार क्ल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति प्रोग्राम को और मज़बूती देने के लिए डायरेक्टोरेट प्रशासनिक सुधार के सहयोग से एक विशेष आई.टी. सेल स्थापित किया जायेगा।यह जानकारी देते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्यभर में नशामुक्ति प्रोग्राम के द्वारा नशा पीडि़त मरीजों के उचित इलाज को यकीनी बनाने के लिए सैंट्रल रजिस्ट्री ऑनलाइन पोर्टल को अपग्रेड करने के लिए ज़रुरी उपायों पर विचार करने के लिए मीटिंग की गई।स. सिद्धू ने बताया कि 31 मार्च, 2020 तक सरकारी और प्राईवेट नशामुक्ति केंद्र सहित ओट क्लिनिकों में कुल 6.45 लाख मरीज़ रजिस्टर्ड हुए हैं। तालाबन्दी से पहले (22-03-2020) को यह संख्या 4.14 लाख थी।इसलिए नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की चुनौतियों भरे समय के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य नेतृत्व वाली पंजाब सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार क्ल्याण विभाग, नशों के शिकार लोगों को मानक उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध रहा है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 35 नशामुक्ति केन्द्रों और 200 सरकारी ओट केन्द्रों में नशामुक्ति सम्बन्धी सभ्यक उपचार सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। ये सेवाएं 10 केंद्रीय जेलों और कैदियों के लिए एक विशेष जेल में भी दीं जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी नशामुक्ति केन्द्रों और ओट केन्द्रों में आने वाले मरीज़ों को मुफ़्त उपचार सेवाएं प्रदान की जातीं हैं।इन केन्द्रों में आने वाले मरीजों को नशा छोडऩे सम्बन्धी उचित सलाह और सुझाव देने के बाद दी जाने वाली दवा की ख़ुराक को घटाने के यत्न किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 155 प्राईवेट नशा मुक्ति केन्द्रों को इसके लिए अधिकृत किया गया है।इस मीटिंग में स्वास्थ्य एवं परिवार क्ल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री अमित कुमार, आई.ए.एस, स्वास्थ्य एवं परिवार क्ल्याण विभाग के डायरैक्टर डॉ. गुरिन्दर बीर सिंह, प्रशासनिक सुधार विभाग मोहाली, पंजाब के डायरैक्टर श्री परमिन्दर पाल सिंह, पीसीएस और डॉ. अनु चोपड़ा दोसांज, प्रोग्राम अफसर मानसिक स्वास्थ्य सेल) डी.एच.एस. कार्यालय, पंजाब मौजूद थे।