5 Dariya News

नगर निगम की नई टीम द्वारा खरीदी ट्री-प्रूनिंग तथा ट्रैटर को कैबिनेट मंत्री द्वारा हरी झंडी

पहली प्रूनिंग मशीनों से अधिक क्षमता से काम करेगी यह नई ट्री-प्रूनिंग मशीन : बलबीर सिद्धु

5 Dariya News

मोहाली 19-Apr-2021

नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धु की अगुआई वाली नई टीम द्वारा अपने कार्यकाल की शुरूआत मौके ही शहर को और सुंदर बनाने तथा विकास पक्ष से मोहाली को मोहरी शहर बनाने के लिए तेजी से शुरू किये गये कार्यों सदका पेड़ों की छंगाई के लिए एक और नई ट्री-प्रूनिंग मशीन तथा ट्रैटर को आज कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।इस मौके बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु ने कहा कि यह नई मशीन 35.70 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई है तथा 6.40 लाख रुपये की लागत से नया ट्रैटर खरीदा गया है। इस से पहले दो मशीनें उन्होंने अपने अतयारी कोटे में से खरीद कर नगर निगम को भेंट की हैं। सिद्धु ने नगर निगम की नई टीम को कहा कि वह पूरी लग्न से शहर के विकास के लिए काम करें तथा शहर के विकास के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जायेगी।मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धुं ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि उन्होंने अपने चार्ज संभालने उपरांत शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेना शुरू कर दिया है तथा अधूरे पड़े कार्यों के साथ-साथ अधिकारियों से मीटिंगें करके लोगों की समस्याओं बारे भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में शहर की नुहार बदल दी जायेगी।इस मौके सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल तथा डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कैबिनेट मंत्री सिद्धु का विशेष तौर पर धन्यवाद किया तथा कहा कि इस मशीन से शहर में पेड़ों की छंगाई तथा ट्रैटर के साथ छंगाई वाला मैटीरियल लिटिंग का काम बढ़िया तथा सही समय पर निपटाया जा सकेगा। इस मौके कमिश्नर नगर निगम कमल गर्ग, एस.ई. संजय कंवर, एकसियन हरप्रीत सिंह भी हाजिर थे।