5 Dariya News

कैबिनेट मन्त्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने किया त्रिलोकनाथ,थिरोट एवं मुरिंग पंचायतों का दौरा

5 Dariya News

केलांग (लाहौल) 18-Apr-2021

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने आज अपने लाहौल दौरे के दौरान उदयपुर उपमण्डल के शीनूर आढ़त, बिहाली, किशोरी, त्रिलोकनाथ, हिंसा, थिरोट, चौखंग, नयनगाहर गावों का दौरा किया।जनसमस्याओं को सुनने के पश्चात उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर निपटारा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।डॉ मारकंडा ने कहा , किशोरी गाँव में सड़क को जल्द पूरा किया जायेगा एवं ड्रेनेज का काम शुरू हो जाएगा। प्राइमरी स्कूल के लिए शौचालय निर्माण के लिए व शिव मंदिर भवन दो मंजिला बनाने के एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।आढ़त में महिला मण्डल भवन, आढ़त से आवड केलिए  स्पेन  के लिए स्पेन लगाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए आयु सीमा घटाकर 65 सालकर दी है ,जिसमें 1500 पेंशन प्रतिमाह दी जाती है।हिमकेयर योजना में 5 लाख का इलाज मुफ़्त किया जाता है।हारा योजना में 3000 प्रतिमाह की सहायता राशि उन्होंने कहा कि किशोरी पंचायत के अलग होने से बिकास को गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि इस सरकार के चलते लाहौल का बजट तीन वर्षों में 31 करोड़ से 74 करोड़ पहुंचा है।हिंसा में सतधारा के लिए सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके लिए गाँव वालों को गिफ़्ट डीड  करनी होगी। जलशक्ति विभाग द्वारा हिमकैड परियोजना में कार्य के लिये  टेंडर हो गया है जिसके द्वारा त्रिलोकनाथ व हिंसा के लिए अलग अलग  पाइपलाइन  की व्यवस्था होंगी।होम स्टे के सफ़ल संचालन के लिए हम हर घर जल, बिजली की व्यवस्था के लिए कार्य कर रहे हैं।पर्यटन के लिए यह बिल्कुल सही अवसर है, जबकि अटल टनल रोहतांग के खुलने से दुनियां भर की नज़र लाहौल स्पीति की नैसर्गिक सुन्दरता की तरफ़ पड़ी है।उन्होंने कहा कि इस ग्रीष्म ऋतु 4.5 करोड़ रुपये से अंतरराष्ट्रीय जनजातीय उत्सव आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर  टीएसी सदस्य शमशेर, एक्सईन बीएस नेगी, एसडीओ जलशक्ति सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।