5 Dariya News

माधुरी दीक्षित: महामारी का फिर से हमारे जान पर भारी पड़ता देख दिल टूट रहा है

5 Dariya News

मुंबई 18-Apr-2021

बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित नेने ने रविवार को कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने भारत को अपनी दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित किया है। ट्विटर पर अभिनेत्री ने महामारी के प्रभाव को दिल तोड़ देना वाला कहा और साथ ही संकट के समय में उनकी सेवा के लिए फ्रंटलाइन वर्करों का आभार व्यक्त किया। माधुरी ने ट्वीट कर लिखा, ये दिल तोड़ने वाला है कि कैसे एक बार फिर से महामारी कई लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। हम एक दूसरी की मदद के साथ ही इससे पार हो सकते हैं। आप सभी से निवेदन है कि जरूरी दिशा निदेशरें का पालन करें और अपना व अपने चाहने वालों का ख्याल रखें। इसके साथ ही हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को मेरा आभार, जो हर हालात में जुटे हुए हैं। अभिनेत्री का ट्वीट उस समय आया है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शहर में लॉकडाउन लगा दिया है, जो 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से शुरू होता है। यह इसलिए लगाया गया है कि कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर को तोड़ सके। इस बीच, महाराष्ट्र में शनिवार को रिकॉर्ड 67,123 मामले सामने आये, जबकि 419 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।