5 Dariya News

प्रदेश में बारदाने की कोई कमी नहीं, किसान व आढ़ती न करे चिंता : यशनजीत सिंह

एम.डी वेयरहाउस कार्पोरेशन ने अधिकारियों के साथ बैठक जिले में गेहूं की खरीद का लिया जायजा, दाना मंडी का भी किया दौरा

5 Dariya News

होशियारपुर 16-Apr-2021

पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के एम.डी. यशनजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सभी प्रबंधन पूरे हैं व मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारु रुप से चल रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने को लेकर कहीं भी कोई कमी नहीं है, इस लिए किसानों व आढ़तियों को इस बात को लेकर बिल्कुल चिंता करने की जरुरत नहीं है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात भी मौजूद थे। बैठक के बाद उन्होंने दाना मंडी होशियारपुर में गेहूं की खरीद संबंधी किए गए प्रबंधों का जायजा लिया व किसानों व आढ़तियों से बातचीत की।डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बैठक के दौरान जिले में गेहूं की खरीद को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पास सिस्टम के माध्यम से मंडियों में किसानों की फसल आ रही है और किसानों, लेबर व आढ़तियों को कोविड के प्रभाव से बचाने के लिए सभी जरुरी प्रबंध किए गए हैं। मंडियों में वैक्सीनेशन कैंप के अलावा मास्क पहनने, हाथ धोने, सैनेटाइजर के अलावा सामाजिक दूरी के नियम का पालन यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले गेहूं पर रोक लगाने के लिए 11 अंर्तराज्यीय नाके लगाकर 24 घंटे निगरानी यकीनी बनाई गई है।

एम.डी. पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन ने जिले में गेहूं की खरीद, आमद व लिफ्टिंग को लेकर किए प्रबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि बारदाने को लेकर काफी अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बारदाने को लेकर पहले से ही गंभीर थी और सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में भी बारदाने की किसी तरह से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार वचनबद्ध है और किसानों को मंडियों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंडियों में पास सिस्टम के माध्यम से ट्रालियों की एंट्री की जा रही है, जो कि किसानों के हित में है।यशनजीत सिंह ने जिला मंडी अधिक ारी को निर्देश दिए कि मंडियों में पास सिस्टम के माध्यम से ही फसल को मंडी में आने दिया जाए। इसके अलावा मंडियों में कोविड संबंधी सरकार के दिशा निर्देश को पालन यकीनी बनाया जाए। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि वे मंडियों में सूखा गेहूं ही लाएं ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में ज्यादा इंतजार न करना पड़े। इस मौके पर चेयरमैन मार्किट कमेटी होशियारपुर राजेश गुप्ता, डी.जी.एम. पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन अमनदीप सिंह, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रजनीश कौर, जिला मंडी अधिकारी राजिंदर कुमार, सचिव मार्किट कमेटी होशियारपुर युगराजपाल सिंह साही व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।