5 Dariya News

पति सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज

5 Dariya News

रुडकी(उत्तराखण्ड) 09-Apr-2021

दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला से मारपीट कर मायके में छोड़ दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज किया है। ओसपुर गांव के अनंगपाल की बेटी प्रीती ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मई 2019 में उसकी शादी खानपुर के गांव कलसिया में युवक के साथ हुई थी। ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा मायके से एक कार और पांच लाख रुपये लाने का दबाव डाल रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने प्रीती के साथ कई बार मारपीट की।आरोप है कि जनवरी 2021 में वे प्रीती से मारपीट कर उसे मायके छोड़ आए। इसके बाद कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी किए बिना उसे ले जाने को तैयार नहीं हुए। इस पर प्रीती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश पुलिस को दिए। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रीती के पति संजय कुमार, ससुर प्रताप सिंह, सास उषा, जेठ कंवरपाल, सोनू, जेठानी पिंकी, कोमल, देवर अरण और ननद संदीपा के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कराई जा रही है।