5 Dariya News

महर्षि वाल्मिीकि चौक के सौन्दर्यकरण में देरी से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

5 Dariya News

हरिद्वार(उत्तराखंड) 08-Apr-2021

महर्षि बाल्मीकि चौक के सौंदर्यकरण मैं देरी से गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चौक पर प्रदर्शन किया और मेला प्रशासन से मांग की कुंभ मेला के सोमवती अमावस्या स्नान से पहले महर्षि वाल्मीकि चौक का सौदर्यकरण कार्य पूरा किया जाए। यदि समय रहते सौंदर्यकरण कार्य पूरा नहीं किया गया तो समाज सड़कों पर आकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। अशोक तेश्वर व नरेश चनयाना ने कहा कि कुंभ मेला समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। 12 व 14 अप्रैल को अखाड़ों के दो प्रमुख शाही स्नान संपन्न होने हैं। जिसमें देश भर से लोग हरिद्वार पहुंचेंगे। लेकिन वाल्मिीकि चौक के सौन्दर्यकरण कार्य को अभी तक पूरा नहीं किया गया। जिसे लेकर पूरे वाल्मिीकि समाज में रोष बना हुआ है। राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल व भंवर सिंह ने कहा कि प्रशासन वाल्मिीकि समाज की उपेक्षा कर रहा है। अन्य चौक के सौदर्यकरण कार्य को तेजी से किया जा रहा है। लेकिन वाल्मिीकि चौक की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर चौक का सौन्दर्यकरण पूरा नहीं किया गया तो वाल्मिीकि समाज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारी टी.पी नौटियाल एवं संबंधित ठेकेदार मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर वाल्मीकि चौक का सौंदर्यकरण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद ही प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजेंद्र चुटेला, राजेश बादल, संजय पारचा, आनंद कांगड़ा, राजेश छाछर, सुनील राजोर, सलेक चंद, अशोक छाछर, नीरज बागड़ी, अभिनव चंचल, जीत सिंह, राजेश खन्ना, सुशील बाल्मीकि, पूनम बाल्मीकि, आशु चंचल, पदम कांगड़ा, संजीव बाबा, सागर बेनीवाल, मास्टर राजकुमार, नानक चंद आदि शामिल रहे।