5 Dariya News

मंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका

5 Dariya News

रुडकी(उत्तराखंड) 08-Apr-2021

इकबालपुर में स्वागत समारोह में पहुंचे गन्ना व चीनी उद्योग राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया। भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहले ही काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। रोके जाने पर किसान सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। इकबालपुर, खजूरी, मानकपुर आदि अनेक स्थानों पर गन्ना राज्य मंत्री यतीश्वरानंद का भाजपाइयों ने स्वागत किया। इकबालपुर में मंत्री को किसान काले झंडे दिखाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही किसान थाना झबरेड़ा के सामने पहुंचे उसी समय पुलिस ने सड़क पर बैरीकेटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। किसान थाने के सामने सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। किसानों का नेतृत्व कर रहे भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर किसानों द्वारा दिये जा रहे धरने में 350 किसान शहीद हो गए हैं। चार माह से अधिक समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है। सांसदों व विधायकों का वेतन जब चाहे बढ़ा लिया जाता है तथा किसानों की जमीन भी उनसे छीनकर उद्योगपतियों को देने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान विरोधी तीनों कानून वापस नहीं होते तब तक भाजपा की बात किसान सुनना नहीं चाहते। बाद में किसानों ने पीएम और सीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरेश पाल और सीओ पंकज गैरोला के माध्यम से भेजा। इस अवसर पर रवि कुमार, गुलशन रोड, महकार सिंह, संजय चौधरी, कुलदीप सैनी, आकिल हसन, धर्मवीर, सुभाष, चमनलाल, सुक्रमपाल, संजीव आदि मौजूद रहे।