5 Dariya News

एम्स निदेशक ने किया हरिद्वार चिकित्सालय का निरीक्षण

आपात स्थिति से निपटने को एम्स में डिजास्टर वार्ड और आईसीयू बेड आरक्षित

5 Dariya News

ऋषिकेश(उत्तराखंड) 08-Apr-2021

कुंभ 2021 मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एम्स ऋषिकेश की टीमें 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। मुख्य स्नान पर्वों पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने को एम्स में डिजास्टर वार्ड और आईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं। गुरुवार को एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने एम्स ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार के सेक्टर चिकित्सालय में बनाए कोविड टेस्टिंग एरिया, ओपीडी, आईपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, डिस्पेंसरी, एमआई रूम आदि का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि कुंभ के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हरिद्वार स्थित बैरागी कैंप में बने सेक्टर चिकित्सालय में एम्स के चिकित्सकों की टीमें तैनात की गई हैं। कुंभ के लिए विशेष तौर से तैयार 50 बेड वाले सैक्टर अस्पताल का संचालन एम्स ऋषिकेश कर रहा है। एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य है कि कुंभ में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को मेडिकल सुविधा की कोई कमी नहीं हो।एम्स के नोडल ऑफिसर सेक्टर चिकित्सालय डा. मधुर उनियाल ने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्स में आईसीयू बेड और ऑपरेशन थिएटर रिजर्व रखे जाएंगे। एम्स में एहतियातन एक डिजास्टर वार्ड भी तैयार रखा गया है। मौके पर संस्थान के डीन ऐकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, डीन अस्पताल प्रशासन प्रो. यूबी मिश्रा मौजूद रहे।