5 Dariya News

फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना रहा जारी

5 Dariya News

ऋषिकेश (उत्तराखंड) 08-Apr-2021

हरिपुरकलां में फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएच और रेलवे प्रशासन का पुतला भी फूंका। चेताया कि जब तक उनकी मांग नही मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गुरुवार को ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में आठवें दिन ग्रामीणों ने हाईवे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एनएच और रेलवे प्रशासन का पुतला फूंका। ग्रामीणों का कहना है कि धरने को आठ दिन चलने के बाद भी शासन-प्रशासन ने उनकी अभी सुध नहीं ली। हाईवे से कनेक्टिविटी कटने से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। मगर सरकार के नुमाइंदों को इससे कोई लेना देना नही है। चेताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। वहीं गुरूवार को भाजपा नेत्री मंजू बलोदी, मंडल महामंत्री सुनीता बिष्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पंचायत सदस्य पूजा, सुधा भट्ट, सतीश बड़थ्वाल, अमृतपाल सिंह सिसोदिया, ऋषिराज कुकरेती, सुयश कुकरेती, मधुर शर्मा, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र, मनोज शर्मा, सुरेंद्र रयाल, सावित्री शर्मा, रीता देवी, जुमना देवी, दीपक पंत, अशोक रयाल, सुधीर ध्यानी, जोगिदंर यादव, अतुल भट्ट, अजय रावत, विनय कुमार थापा, आशीष टम्टा, शिवानी गोस्वामी आदि शामिल थे।