5 Dariya News

कैबिनेट मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय ने उदयपुर के मडग्रां में एक किलोवाट के ऑफ़ग्रिड सौर ऊर्जा संयन्त्र वितरित किये

5 Dariya News

केलांग (लाहौल और स्पीति) 08-Apr-2021

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडेय ने  हिमउर्जा द्वारा आयोजित सौर ऊर्जा संयन्त्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।इस कार्यक्रम में सौ परिवारों के लिए एक किलोवॉट क्षमता के ऑफ़ग्रिड सौर ऊर्जा संयन्त्र वितरित किये गए।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण लाहौल घाटी प्राकृतिक रूप बहुत सुन्दर है एवं मडग्रां क्षेत्र की सुन्दरता अपने आप में विशिष्ट है।मडग्रां के अलग पंचायत बन जाने से यहां विकास की गति अधिक तीव्र होगी।सौर ऊर्जा संयन्त्र यहां के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे। प्रत्येक संयन्त्र के द्वारा 45 से 50 एलईडी बल्ब, टीवी तथा कंप्यूटर चलाया जा सकता है।इसके अलावा बहुत ही जल्द लाहौल के लिए 1500 अन्य सौर ऊर्जा लाइट व्यवस्था की जाएगी। स्पिति के हंसा, लांगचा, ताबो आदि में भी सौर ऊर्जा लाइटों को स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा कि ज़िले के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पिछले दो सालों से जिओ के 18 टावर तथा एयरटेल के 5 टावर लगाए गए हैं।मडग्रां में शीघ्र ही वेटरिनरी हस्पताल खोला जाएगा। मिनी मनाली से भीमबाग तक का 9 किमि0 तक कि सड़क  शीघ्र चौड़ी व पक्की की जाएगी।उन्होंने जानकारी दी कि मंगलबार को ही बैंगलोर की कम्पनी , 'वेली हीटिंग सोलुशन' के सहयोग से क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में राज्य का पहला आधुनिक इंडोर हीटिंग सिस्टम  भी स्थापित किया गया है, इस पायलट प्रोजेक्ट का उन्होंने उद्घाटन किया है, जो कि 70 प्रतिशत तक ऊर्जा की खपत को कम करता है।इस तकनीक को पूरे लाहौल में हॉटल एवं होमस्टे में लगाना पर्यटन की दृष्टि से काफ़ी कारगर साबित होगा।डॉ मारकंडेय ने कहा कि , सरकार द्वारा पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर स्वर्णिम रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान स्वास्थ, कृषि आदि की स्कीमों पर कैम्प लगाए जाएंगे।बीपी, शुगर, रक्त आदि के मुफ़्त चेकअप भी किये जायेंगे। युवाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों के  स्तर पर भाषण, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नाटक होंगे।इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, प्रधान मनी देवी, चिमरिट पंचायत की प्रधान प्रेमदासी उपमंडलाधिकारी राजकुमार, अधिषासी अभियंता लोक निर्माण  सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।