5 Dariya News

छात्र जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें : सुबोध उनियाल

5 Dariya News

ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 07-Apr-2021

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि छात्र जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें। लेकिन लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए। कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास कूटकर भरा होना चाहिए। उन्होंने योगा हॉल निर्माण के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषितकर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। बुधवार को कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, दिनेश सकलानी, वीरेन्द्र किशोर गौड, देवराज, देवी शंकर नैथानी, सच्चिदानंद व्यास, जयेन्द्र प्रसाद, विपिन डोभाल, मनीष अग्रवाल, गोपाल चौहान, किशोर राणा, गिरवीर सिंह, प्रधानाचार्य विजय बडोनी, प्रबंधक हर्षमणि व्यास, नरेश सिंह पुंडीर, प्रभाकर भट्ट आदि मौजूद थे।इन छात्रों का किया सम्मान: दीपक कुमार, अभिषेक भारद्वाज, अमन कुमार,अनिश जोशी,मोहित बिजल्वाण,हार्दिक गुसाईं,रजत कंडवाल,अभिषेक पंवार,विशाल ठाकुर,आयुष सिंह,नीरज थपलियाल,अभिषेक पैन्यूली,दीपांशु मजेड़ा, सागर थपलियाल,दीपेंद्र सिंह,अंकित पोखरियाल,निवेश सिंह कंडारी,अनुज रमोला, अनिश जोशी,आयुष सिंह नेगी,हिमांशु आदि शामिल थे।रचनात्मक प्रतियोगिता में ये रहे विजेता: विज्ञान प्रदर्शनी में दीपांशु मझेड़ा,राजदीप गुसाईं, गौतम पंत, महेश, अंकुश, शिवम रावत, दुर्गेश, आदि, अनंत रतूड़ी, आयुष रावत, केशव, मानवेंद्र पाल, मनीष रावत। चार्ट प्रतियोगिता में अजय बुटोला, अभिषेक रावत, मयंक पोखरियाल, निमेष कंडारी, सार्थक, सत्यम यादव, सौरभ रावत, सुजीत राम, गौरव खंडूरी, मोहित बिजल्वाण, अनिल जोशी, अंकित पोखरियाल, सत्यम यादव, सौरव चौहान, ऋषभ,मोहित भंडारी,अक्षत उनियाल।