5 Dariya News

12 अप्रैल को ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का रहेगा रूट डायवर्ट

5 Dariya News

ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) 07-Apr-2021

कुंभ में 12 अप्रैल को पहले स्नान पर ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट हो सकता है। वाया देहरादून से रवानगी और आमद होने से करीब 50 किमी का फासला बढ़ जाएगा। प्रति सवारी किराए में भी 55 रुपये की वृद्धि होगी। हरिद्वार मेला क्षेत्र में स्नान पर्व के दौरान भीड़ होने की संभावना है। भीड़ बढ़ती है तो हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर यातायात बाधित होगा। रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों के चंडीघाट पुल पर जाम में फंस सकते हैं। ऋषिकेश से दिल्ली रूट पर संचालित वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहे, इसके लिए 12 और 13 अप्रैल को ऋषिकेश से दिल्ली जाने और आने वाली रोडवेज बसों का रूट देहरादून डायवर्ट हो सकता है। देहरादून से रूट डायवर्ट होने पर ऋषिकेश से दिल्ली के सफर में करीब 50 किमी और प्रति यात्री 55 रुपये किराया बढ़ जाएगा। सामान्य श्रेणी की बस का वर्तमान किराया 355 रुपये हैं जो बढ़कर 410 हो सकता है। ऋषिकेश रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि फिलहाल रूट डायवर्ट करने के अधिकारिक निर्देश नहीं है। जरूरत पड़ी तो रोडवेज डिपो ने तैयारी कर रखी है।मोतीचूर में खुला कुंभ बस अड्डा:  कुंभ के मद्देनजर मोतीचूर क्षेत्र में अस्थायी बस अड्डा बुधवार से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। यहां से जरूरत पडऩे पर विभिन्न रूटों पर बसें चलाई जाएगी। स्टेशन अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि अस्थायी बस अड्डे में सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली गई है।