5 Dariya News

हिमाचल में नवरात्र पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

5 दरिया न्यूज

शिमला 31-Mar-2014

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुअा है। ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के एक पदाधिकारी अजीत भारद्वाज ने आईएएनएस को बताया, "हमें उम्मीद है कि ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में हर दिन 50,000 से ज्यादा लोग आएंगे।"राज्य के कांगड़ा में स्थित ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में आने वाले अधिकतर श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से होते हैं।राज्य में उना के चिंतपुर्णी मंदिर, हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर, बिलासपुर के नैना देवी मंदिर, कांगड़ा के ज्वालाजी और चामुंडा देवी और शिमला के भीमकाली और हतेश्वरी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल को रामनवमी के साथ संपन्न होंगे।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों की आशंका के चलते सभी मंदिरों में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया जा रहा है।हिमाचल प्रदेश में 28 प्रख्यात मंदिर हैं और उनमें से अधिकतर कांगड़ा, उना और बिलासपुर जिलों में हैं।