5 Dariya News

रुद्रप्रयाग पहुंची सड़क चौड़ीकरण पदयात्रा

5 Dariya News

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) 06-Apr-2021

नंदप्रयाग घाट सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों की ओर से निकाली जा रही पदयात्रा मंगलवार को यहां पहुंची। इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जन भावनाओं के खिलाफ कार्य कर रही है तथा अधिकारी सरकार को भ्रमित कर रहे हैं। सरकार अधिकारियों के इशारों पर काम कर रही है। गत रात्रि नगरासू में विश्राम करने के बाद मंगलवार को घाट से शुरू की गई पदयात्रा तीसरे दिन रुद्रप्रयाग पहुंची। यहां पहुंची पदयात्रा में शामिल आंदोलनकारियों ने कहा कि घाट में चार महीने से अधिक समय से आंदोलन करने के बावजूद सरकार ने मांग नहीं मानी। इसी को लेकर घाट से देहरादून तक पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा का तीसरा दिन है। घाट से देहरादून के लिए 254 किमी पदयात्रा में मंगलवार रात्रि नरकोटा में विश्राम के बाद बुधवार को श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेगी। पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, कितु प्रदेश के कुछ अधिकारियों की ओर से सरकार को गुमराह किया जा रहा है। जनता को छलने का काम किया गया है। सरकार ऐसे अफसरों के भरोसे चल रही है जो प्रदेश की जनभावनाओं को समझ ही नहीं रही है। कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। पदयात्रियों ने बताया कि जहां भी यात्रा प्रवेश कर रही है वहां की स्थानीय जनता की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। कहा कि विभिन्न स्थानों से होते हुए देहरादून में नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के लोग भी यात्रा में शामिल होंगे। पदयात्रा में चरण सिंह, दिनेश सिंह, तुलराम पांडे, लक्ष्मण सिंह राणा, गुड्डू लाल, दीपक फर्सवाण, हर्षव‌र्द्धन देवराड़ी, अब्बल सिंह, प्रकाश भंडारी, राम सिंह, फते सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश नेगी, बृजमोहन सिंह, कृष्ण मेंदोली, सौरभ सिंह, गणेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, मोहन भंडारी, मान सिंह, खीमानंद गौड़ आदि शामिल हैं।