5 Dariya News

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 की स्कीम नंबर 11 में नए ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

25 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल से इलाके के लोगों की पीने के पानी की समस्या का होगा समाधान

5 Dariya News

होशियारपुर 06-Apr-2021

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के लोगों को हर बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई गई है और शहर के हर वार्ड की मांग अनुसार वहां पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वे वार्ड नंबर 10 की स्कीम नंबर 11 में नए ट्यूबवेल के उद्घाटन के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वार्ड नंबर 10 के लोगों को निर्विघ्न पानी की सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्कीम नंबर 11 में करीब 25 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल लगाया गया है, जिससे अब इलाके के लोगों के साथ-साथ आस-पास के मोहल्लों की पानी सप्लाई को लेकर दिक्कत दूर हो जाएगी। उन्होंने शहर के उन सभी स्थानों पर ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को पीने के पानी संबंधी दिक्कतें आ रही थी। उन्होंने कहा कि होशियारपुर लोगों तक 100 प्रतिशत सीवरेज व वाटर सप्लाई की सुविधा को पहुंचाना यकीनी बनाया गया है।इस मौके पर खुशबीर सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल परमजीत सिंह, बलजीत सिंह, शादी लाल, मनमोहन सिंह कपूर, अनिक कुमार सोनू के अलावा अन्य इलाका निवासी भी मौजूद थे।