5 Dariya News

भारतीय संस्कृति की धरोहर है कुंभ : मोहन भागवत

'अमर मुनि धाम स्वामी रामतीर्थ मिशन हरिद्वार का उद्घाटन

5 Dariya News

हरिद्वार (उत्तराखंड) 04-Apr-2021

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने 'अमर मुनि धाम स्वामी रामतीर्थ मिशन द्वारा संचालित के उद्घाटन अवसर पर सहभाग कर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया। इस पावन अवसर पर सर संघचालक श्री मोहन भागवत जी, आचार्य बालकृष्ण जी, योगी बालकनाथ जी, ड़ॉ ललित मल्होत्रा जी पूज्य संतों और गणमान्य अतिथियों ने सहभाग कर अपने विचार व्यक्त किये। इस पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि इस समय में स्वामी रामतीर्थ जी के विचारों के वैक्सीन की जरूरत है। जिसमें भारतीय संस्कृति, संस्कारों और भारतीय मूल्यों के वैक्सीन की अत्यंत आवश्यकता है ताकि इस कोरोना काल में जनमानस में करूणा उत्पन्न हो सके। स्वामी रामतीर्थ जी एक ऐसा पावन चरित्र थे जिनकी मन, वाणी और सेवा कार्यो से भारतीय संस्कृति की गंगा बहती थी। उनका आदर्श वाक्य 'भारत भूमि मेरा शरीर है, कन्याकुमारी मेरे पैर हैं और हिमालय मेरा सिर राष्ट्र भक्ति और देशसेवा का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है। उनका पूरा जीवन वेदान्त, आध्यात्म और हिन्दू दर्शन पर आधारित था। स्वामी जी ने देश के युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि सत्य, प्रेम, करूणा और शुचिता का आह्वान कर भारतीय संस्कृति को अपने जीवन का अंग बनाये। सर संघचालक श्री मोहन भागवत जी ने कहा कि स्वामी रामतीर्थ का एक ही लक्ष्य था- समाज को जागरुक करना और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, योगी बालक नाथ जी और आचार्य बालकृष्ण जी ने भारतीय संस्कृति और शुचिता युक्त जीवन जीने वाले सर संघचालक श्री मोहन भागवत जी को रूद्राक्ष का पौधा देकर उनका अभिनन्दन किया।